हमारे लिए यह बड़ी ही उत्सुकता भरा पल था जब सैमसंग का टैबलेट एस 705 (Samsung Galaxy Tab S705) परीक्षण के लिए आया। सैमसंग फोन की एक तरह की डिजाइन के लिए पहले भी काफी आलोचना हुई है लेकिन पिछले कुछ डिवाइस में हमने डिजाइन में काफी सुधार देखा है। जैसे गैलेक्सी ग्रांड 2 और सैमसंग गैलेक्सी एस5। नए टैबलेट के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। पुराने सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 और टैब 3 को देखने के बाद टैब एस आपको एक नया अहसास कराने में सक्षम है। इसके साथ ही डिवाइस अन्य खासियतों से भी लैस है। टैबलेट के बारे में आगे जानने से पहले एक नजर डालते हैं इसके लुक पर।
रूप-रंग
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 705 (Samsung Galaxy Tab S705) देखने में सैमसंग के पुराने टैबलेट की अपेक्षा बेहतर है। वहीं अपनी क्वालिटी के दम पर यह आपको महंगे टैबलेट का अहसास कराने में भी सक्षम है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह बेहद ही स्लीक है। टैबलेट की मोटाई मात्र 6.6 एमएम है। भारतीय बाजार में बहुत कम ही टैबलेट उपलब्ध है जो इतना स्लीक हो।
इसके साथ ही डिवाइस का वजन भी बहुत कम है आप घंटों हाथ में लेकर कार्य कर सकते हैं। टैबलेट का वजन मात्र 300 ग्राम है। डिवाइस के मुख्य पैनल पर 8.4 इंच की स्क्रीन दी गई और ऊपर में कई सेंसर हैं। स्क्रीन के नीचे दो टच बटन के साथ एक हार्डवेयर बटन दिया गया है। फोन का हार्डवेयर बटन होम के अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी कार्य करता है।
पिछले पैनल में कैमरा और फ्लैश के साथ दो बटन दिए गए हैं। उन बटन के फंक्शन जानने की हमने बहुत कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ अंततः हमने कस्टमर केयर पर काॅल किया तो जानकारी दी गई कि वे सर्विस बटन हैं जो उपभोक्ता के किसी काम के नहीं हैं। इसे छोड़ दें तो अन्य सब कुछ बेहतर रहा।
क्यों खरीदें
टैबलेट का क्वाड एचडी डिसप्ले बहुत ही शानदार है और आॅक्टाकोर प्रोसेसर बेहतर परफाॅर्मेस का अहसास भी कराएगा। इसमें एलटीई सपोर्ट भी है।
क्यों न खरीदें
8 इंच डिसप्ले का यह टैबलेट थोड़ा महंगा कहा जाएगा। कैमरा क्वालिटी औसत मिली और बाॅडी थोड़ा प्लास्टिक का अहसास करता है।
विशेषताएं
टैब एस 705 फीचर के मामले में किसी भी टैबलेट को टक्कर देने में सक्षम है। डिवाइस में 8.4 इंच (8.4 Inch Display) की स्क्रीन दी गई है। इसका डिसप्ले बेहद ही शानदार है।
डिवायस में 1600x2560 पिक्सल रेजल्यूशन की क्वाड एचडी डिसप्ले (Quad HD Display) दिया गया है जो फिलहाल बहुत कम ही डिवायस में उपलब्ध है। इसके अलावा फोन आॅक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। गैलेक्सी फोन की तरह इसमें भी 1.9 गीगाहट्र्ज और 1.3 गीगाहट्र्ज के दो क्वाडकोर प्रोसेसर लगे हैं।
इसके अलावा 3जीबी की रैम मैमोरी भी है। डिवायस 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और 128 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 2जी, 3जी और वाई-फाई के अलावा यह 4जी एलटीई से भी लैस है।
इसके अलावा इन्प्रफारेड भी है जिससे आप अपने टीवी या एसी सहित कई अन्य इलेक्ट्राॅनिक डिवायस कंट्रोल कर सकते हैं।
उपयोग में सुविधा
8.4 इंच का यह डिवाइस उपयोग में बेहद ही शानदार है। टच रिस्पाॅन्स का तो कहना ही नहीं। डिवाइस को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। हालांकि इसका टचविज यूआई इसके अहसास को अलग बनाता है।
टैबलेट में स्क्रीन की संख्या पांच तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा डिवायस के उपयोग को आसान बनाने के लिए दाएं और बाएं स्वाइप में भी कुछ विजेट्स दिए गए हैं। होम बटन को डबल टैप कर आप एस वाइस का उपयोग कर सकते हैं।
टैबलेट में ढेर सारे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं जैसे एवरनोट, फ्लिपबोर्ड और वेब एक्स इत्यादि। एप्लिकेशन और गेम डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर के अलावा सैमसंग स्टोर भी दिया गया है।
डिवायस में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जिससे आप डिवायस को लाॅक कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि उपयोग में आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
परफाॅर्मेंस
परफाॅर्मेंस के मामले में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस705 बेहतर है लेकिन आॅक्टाकोर प्रोसेसर को देखते हुए हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। हालांकि ज्ञात हो कि इसमें दो क्वाडकोर प्रोसेसर लगे हैं और एक समय में एक ही प्रोसेसर एक्टिव होता है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जहां गेम और वीडियो में अच्छे-अच्छे डिवाइस काफी गर्म हो जाते हैं वहां स्लीक होने के बावजूद यह कम गर्म हो रहा था।
शानदार डिसप्ले में वीडियो के अलावा ग्राफिक्स भी बेहतर है और इंटरनेट सर्च का अनुभव भी बहुत अच्छा है। टैबलेट में आप आसानी से आॅफिस कार्य करने में सक्षम हैं। वहीं मल्टीटच सपोर्ट होने की वजह से आप दोनों हाथ से टाइपिंग भी कर सकते हैं।
डिवाइस में लाउडस्पीकर ऊपरी और निचले पैनल में दिया गया है। ऐसे में लाउडस्पीकर में आवाज दबती नहीं है। रही बात कैमरे की तो मुख्य कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है। फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिली लेकिन कम रोशनी में थोड़ी समस्या होती है। हालांकि फ्लैश है लेकिन फिर भी इंडोर फोटोग्राफी में थोड़ा पिक्सलेट हो रहा था।
पैसे की वसूली
फीचर से लेकर परफाॅर्मेंस तक फोन बेहतर है। वहीं डिजाइन के मामले में भी कम नहीं आंका जा सकता। इसका स्लीक डिजाइन हर किसी को आकर्षित करने में सक्षम है। डिसप्ले और हार्डवेयर भी शानदार हैं। भारतीय बाजार में टैबलेट की कीमत 37,500 रुपए है। ऐसे में यह थोड़ा कीमती कहा जाएगा। परंतु एक बात ध्यान रहे कि इसमें एलटीई सपोर्ट भी है।
विकल्प
विकल्प के तौर पर एप्पल आईपैड एयर वाई-फाई 3जी 16 जीबी (Apple iPad Air wifi) देखा जा सकता है जिसकी 39,900 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 212.8x125.6x6.6 एमएम
वजनः 300 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 4,900 एमएएच
स्क्रीनः 8.4 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय: 29/4332
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः फींगरप्रिंट सेसंर और 4जी एलटीई
कीमतः 37,500 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 84%
इंग्लिश में पढ़ें- http://www.mymobile.co.in/reviews/s-supertab-samsung-galaxy-tab-s705/
Comments
Post a Comment