हेडफोन (Headphone) का उपयोग तो युवाओं के मध्य वैसे भी काफी होता है किंतु अब तक बाजार में केवल ऐसे हेडफोन उपलब्ध थे जिनका उपयोग एक समय में एक ही व्यक्ति कर सकता है।
लेकिन डिजीटल इनोवेशन (Digital Innovation) के लिए प्रचलित कंपनी एमकैट ने ऐसे हेडफोन बाजार में उतारे हैं जो एक साथ कई रूपों मे उपयोग किए जा सकते हैं।
एमकैट टेंगो (Amkette) नाम से लाॅन्च किए गए इन हेडफोंस में आप म्यूजिक सूनने के अलावा उसे किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं। एमकैट ने इस डिवाइस को अमेजन इंडिया से साझेदारी कर पेश किया है। इसलिए यह डिवाइस उपभोक्ताओं को अमेजन डाॅट इन पर उपलब्ध होगा।
इस हेडफोन में एक कनेक्टिंग वायर दी गई है जिसमें अन्य पोर्ट को शेयर किया जा सकता है। आकर्षक डिजाइन के इन हेडफोंस का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए एक नया व खास अनुभव होगा। एमकैट टेंगो हेडफोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध् है तथा इसे संभालना भी बेहद आसान है। अमेजन डाॅट इन पर उपलब्ध एमकैट टेंगो की 1,495 रुपए है।
Comments
Post a Comment