स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने विंडोज आधारित टैबलेट की सफलता के बाद विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित लैपटाॅप (Laptop) लाॅन्च किया है।
आईबाॅल स्लाइड डब्ल्यूक्यू149 (iball slide W149) डिवाइस में मैगनेटिक कीबोर्ड (Magnetic keyboard) की सुविधा दी गई हैं जिसके द्वारा इसे उपभोक्ता टैबलेट (Tablet) व लैपटाॅप दोनों के रूप में आसानी से उपयोग कर सकते हैं। यानि यह एक साथ लैपटाॅप व टैबलेट का अहसास कराने में सक्षम है।
इसमें साथ ही इस पर आॅफिशियली कार्यो के अलावा अपने पर्सनल कार्य भी किए जा सकते हैं। इस टू इन वन टैबलेट (2 in 1 Tablet) में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 10.1 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है तथा इंटेल एटाॅम प्रोसेसर (Intel Atom Processor) पर कार्य करता है।
डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) व फ्लैश (Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियों काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। डिवाइस में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी (3G) सिम स्लाॅट उपलब्ध है।
लैपटाॅप के साथ उपभोक्ताओं को एक साल के लिए 1 टीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त (Free Cloud Storage) प्राप्त होगा। मैमोरी के लिए 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इसके अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। भारतीय बाजार में आईबाॅल स्लाइड डब्ल्यूक्यू149 की कीमत 21,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment