भारत की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने स्टैलर (Stellar) सीरीज में एक और बजट फोन (Budget Phone) शामिल करते हुए स्पाइस स्टैलर 362 (Spice Stellar 362) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 5,499 रुपए है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में कई आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है।
फोन के लाॅन्च पर स्पाइस मोबिलिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर प्रशांत बिंदल ने कहा कि ‘मध्यम श्रेणी के उपभोक्ताओं की उम्मीद और डिमांड को देखते हुए हम बेहतर क्वालिटी के स्मार्टफोन लेकर आते हैं। जो कि बजट में भी उपलब्ध हो सकें।
स्पाइस का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन पहुंच सकें। स्टैलर 362 में उपभोक्ताओं को उच्च क्वालिटी फंक्शन तथा आधुनिक साॅफ्टवेयर का समावेश मिलेगा। जो कि एक शानदार अनुभव देने में सक्षम है।’
स्पाइस स्टैलर 362 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core Processor) पर कार्य करता है तथा 3.5 इंच का डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
इस बजट में उपभोक्ताओं को वीडियो काॅलिंग (video Calling) का अनुभव देने के लिए फोन में 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट भी उपलब्ध है। वहीं स्टैलर 362 में 256 एमबी रैम तथा 2 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी नेटवर्किंग के अलावा ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीआरएस (GPRS) और एज (EDGE) शामिल हैं।
Comments
Post a Comment