भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने हाल ही स्पार्कल वी (Sparkle V) स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जो कि एंडराॅयड वन (Android One) आॅपरेटिंग पर आधारित है।
अब कंपनी ने इस फोन को यूके में भी लाॅन्च कर दिया है और इसके साथ ही यह कार्बन यूके में एंडराॅयड वन लाॅन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
यूके (UK) में यह फोन ईकाॅमर्स साइट अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.Com) पर मुफ्त शीपिंग (Free Shipping) के साथ उपलब्ध होगा। गूगल (Google) के एंडराॅयड वन आॅपरेटिंग पर फोन लाॅन्च करने वाली कंपनियों में कार्बन के अलावा माइक्रोमैक्स (Micromax) और इंटेक्स (Intex) भी शामिल हैं।
एंडराॅयड वन फोन की खासियत है कि इस आॅपरेटिंग के सभी फोन में लगभग समान फीचर्स का उपयोग किया गया है। कार्बन स्पार्कल वी के तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 4.4 किटकैट (Android Kitkat) के साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। स्पार्कल वी में 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ पावर बैकअप के लिए फोन में 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment