Mobile Review
एंडराॅयड वन (Android One) के साथ कार्बन, माइक्रोमैक्स और स्पाइस ने अपने फोन पेश किए हैं। इस अंक में हमने कार्बन स्पार्कल वी (Karbonn Sparkle V) का परीक्षण किया। स्पार्कल वी के परीक्षण के दौरान हमने यही जांचने की कोशिश की, कि क्या एंडराॅयड वन (Android One) वास्तव में सबसे बेहतर है या फिर महज एक दिखावा।
क्यों खरीदें
दो साल तक एंडराॅयड अपडेट मिलेगा। गूगल एप्लिकेशन मुफ्त मिलेंगी।
क्यों न खरीदें
इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ फोन उपलब्ध हैं। लुक के मामले में भी कुछ खास नहीं कहा जाएगा।
रूप-रंग
कार्बन स्पार्कल वी (Karbonn Sparkle V) एक साधरण एंडराॅयड फोन के समान ही है। 4.5 इंच की स्क्रीन के नीचे तीन टच बटन दिए हैं, जबकि दाएं पैनल में पावर बटन और वाॅल्यूम राॅकर है। स्क्रीन के ऊपर गोल आकार में ईयरपीस है और बगल में सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।
इस तरह का ईयरपीस हमने पहली बार किसी फोन में देखा है। फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है लेकिन बहुत अच्छी नहीं कह सकते। इस रेंज में इससे बेहतर मोटो ई और यूनाइट 2 जैसे डिवाइस देखने को मिले हैं।
विशेषताएं
दोहरा सिम (Dual GSM) आधारित इस फोन में दो जीएसएम (GSM) सपोर्ट है। वहीं 3जी डाटा का भी लाभ लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वाई-फाई मिलेगा।
स्पार्कल में 4.5 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले साधारण कहा जा सकता है। इस बजट में मोटोरोला मोटो ई और असूस जेनफोन 4 कहीं ज्यादा बेहतर लगे।
फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है। इसके अलवा 1 जीबी की रैम और 1.3 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है।
प्रयोग में सुविधा
इसमें प्लेन एंडराॅयड का (Android) अहसास मिलेगा जो अच्छा है। रही बात आॅपरेटिंग की तो एंडराॅयड वन (Android One) की खासियत यही है कि यह एंडराॅयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
स्पार्कल वी एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.4 पर आधारित है। फोन में गूगल एप्लिकेशन तो मिलेंगी ही, साथ ही कीप, मनी कंट्रोल और क्विक आॅफिस जैसे एप्लिकेशन भी मिलेंगी। यह फोन स्नैपडील के साथ उपलब्ध है।
परफाॅर्मेंस
फोन के बजट को देखते हुए परफाॅर्मेंस अच्छा कहा जाएगा। यह भारी भरकम गेम प्ले करने में सक्षम है। कमी हमें डिसप्ले की लगी। थोड़ा धुंधला दिखता है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल (5.0 Megapixel) का कैमरा दिया गया है और 2.0 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में बगैर एसडी कार्ड के आप फोटोग्राफी नहीं कर सकते। पिक्चर की क्वालिटी साधारण है।
पैसे की वसूली
बजट के लिहाज से यह अच्छा है। इसमें एंडराॅयड अपडेट भी मिलता रहेगा। हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी अच्छे कहे जाएंगे। हां फोन देखकर यह नहीं कह सकते कि सबसे बेहतर फोन है। इस बजट में आप मोटो ई और असूस जेनफोन 4 देख सकते हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपए है।
Karbonn Sparkle V Full phone specification
तकनीकी पक्ष
आकारः 113x66x10.4 एमएम
वजनः 138 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 1,700 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, वफपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 8/160
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः नया एंडराॅयड, स्नैपडील एप्स।
आकारः 113x66x10.4 एमएम
वजनः 138 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 1,700 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, वफपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 8/160
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः नया एंडराॅयड, स्नैपडील एप्स।
कीमतः 6,199 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 80%
Comments
Post a Comment