काफी दिनों से चर्चा थी कि नोशन इंक (Notion Ink) जल्द ही इंक चैन 8 टैबलेट (Notion Ink Cain 8 Tablet) लाॅन्च करने वाला है जो कि विंडोज 8.1 (Windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित होगा। अब कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए नोशन इंक चैन 8 टैबलेट को लाॅन्च कर दिया है।
यह टैबलेट एक्सक्लूजिवली आॅनलाइन साइट स्नैपडील डाॅट काॅम (Snapdeal.com) पर उपलब्ध होगा। जहां इसे 9,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। नोशन इंक चैन 8 टैबलेट में 1280x800 पिक्सल रेजूल्यूशन वाला 8.0 इंच का डिसप्ले है।
टैबलेट में इंटेल एटाॅम प्रोसेसर (Intel Atom Processor) का उपयोग किया गया है तथा डीडीआर 3 (DDR 3) के साथ 1 जीबी रैम दी गई है। डिवाइस में रियर व फ्रंट दोनों ही कैमरे 2.0 मेगापिक्सल है किंतु फ्लैश (Flash) की सुविधा नदारद है।
इसके अतिरिक्त 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि बेहतरीन बैकअप देने में सक्षम है। वहीं टैबलेट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment