स्मार्टफोन बाजार में लगातार हो रहे विकास की दौड़ में एक और कंपनी शामिल हो गई है। स्पीड मोबाल्स (Speed Mobiles) नाम की इस कंपनी में बाजार में कई फोन पेश किए हैं जो कि कम कीमत के साथ शानदार फीचर्स से लैस हैं। वहीं अब स्पीड मोबाइल्स नया स्मार्टफोन स्पीड एस50 (Speed S50) लेकर आई है। कामकाजी लोगों के लिए उपयोगी होने के साथ ही यह फोन खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
स्पीड एस50 दिखने में आकर्षक व स्लिम डिजाइन (Slim Body) के साथ ही कई महत्वपूर्ण फीचर्स से लैस है। कंपनी के अनुसार फोन में उपयोग किए गए फीचर्स के मुताबिक इसकी कीमत भी अधिक नहीं है। स्पीड एस50 में एमआरपी 8,500 रुपए है किंतु यह 7,900 रुपए में उपलब्ध है।
हल्के वजन का यह डिवाइस 7.6 एमएम स्लिम है तथा 5.0 इंच का आईपीएस ओजीएस डिसप्ले (IPS OGS Display) दिया गया है। इसमें दिए गए एप्लिकेशन (applications) को उपभोक्ता द्वारा आसानी से उपयोग किया जा सकता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित स्पीड एस50 में 1 जीबी रैम दी गई है।
यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है जिसके मल्टीटाॅस्किंग (Multitasking) का आनंद लिया जा सकता है। फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
स्पीड एस50 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ वीडियों (Video Calling) की सुविधा का आनंद लिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (wifi) उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए स्पीड एस50 में 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के साथ उपभोक्ता को एक्सेसरीज के रूप में ईयरफोन, फ्लिप कवर, दो स्क्रीन प्रोटेक्टर्स मुफ्त प्राप्त होंगे।
Comments
Post a Comment