स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ताओं के बीच धूम मचाने वाली कंपनी असूस (Asus) ने पैडफोन मिनी (Padfone Mini) लाॅन्च किया है।
इस टू इन वन डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है जो कि बेहद ही आकर्षक और खास है। पैडफोन मिनी में खास बात है कि इसे टैबलेट (Tablet) के रूप में उपयोग करने के अलावा फोन (Smartphone) के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
डिवाइस एंडराॅयड 4.3 जेलीबीन (Android) पर आधारित है तथा पैड (Pad) में फिट होने के बाद इस टैबलेट का डिसप्ले 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले है। वहीं फोन में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है। डिवाइस में 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए पैडफोन मिनी में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। डिवाइस की कुल बैटरी 3270 एमएएच की है जो कि बेहतर पावर बैकअप देने में सक्षम है। पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध असूस पैडफोन मिनी कीमत 15,999 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/asus-announces-padfone-mini-15999/
Comments
Post a Comment