स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने अपनी क्यू सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए क्यू 710एस (Q710s) लाॅन्च किया है। जो कि 2000 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है।
जोलो क्यू 710एस 9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। फोन में 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) और फ्लैश (Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए जियो टैगिंग, लाइव फोटो मोड स्माइल शूट, फेस डिटेक्शन (Face Detection), एचडीआर (HDR) और पैनारोमा (Panaroma) जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 600 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 12 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। जोलो की आॅफिशियली साइट पर क्यू710एस की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment