माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने अपने लुमिया (Lumia) सीरीज से नोकिया (Nokia) ब्रांड को हटाकर माइक्रोसाॅफ्ट का उपयोग किया है जिसकी शुरूआत लुमिया 535 (Lumia 535) से की गई है। ऐसे में लोगों में मन में कई सवाल खड़े हुए कि क्या नोकिया का सफर यहीं तक था या नोकिया किसी और कंपनी के साथ जुड़ेगा?
इन सभी सवालों पर विराम लगाते हुए नोकिया ने हाल ही में नोकिया एन1 एंडराॅयड टैबलेट (Nokia N1 Android Tablet) लाॅन्च किया है। इससे यह तो साबित हो गया कि नोकिया का सफर काफी लंबा है। वहीं अब नोकिया ने जेड लाॅन्चर (Nokia Z Launcher) को भी गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के लिए उपलब्ध करा दिया है। जो कि केवल बिटा (Beta) वर्जन पर ही उपलब्ध होगा।
किंतु फिलहाल यह लाॅन्चर भारत में उपलब्ध नहीं है पर उम्मीद है कि जल्द ही उपलब्ध होगा। जेड लाॅन्चर के माध्यम से उपयोगकर्ता केवल एक या दो अक्षर के माध्यम से कोई भी एप, काॅन्टेक्ट या वेबसाइट (Website) सर्च कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करना चाहते हैं तो आपको होम स्क्रीन पर केवल जी टाइप करने की जरूरत है। नोकिया जेड लाॅन्चर एंडराॅयड 4.1 जेलीबीन से एंडराॅयड 4.4 किटकैट तक के वर्जन पर सपोर्ट करता है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/nokia-z-launcher-beta-available-on-google-play/
Comments
Post a Comment