भारत में इंटरनेट (Internet) के लगातार बढ़ते प्रचलन को देखते हुए बच्चों का भी इसके प्रति आकर्षण बढ़ने लगा है। अब युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी इंटरनेट का काफी प्रयोग कर रहे हैं।
किंतु बच्चे इंटरनेट के उपयोग के समय होने वाले साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बिल्कुल अंजान है। बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए टेलीकाॅम कंपनी यूनिनाॅर (Uninor) ने इंटरनेट सेफ्टी को ध्यान में एक सर्वे किया है।
यूनिनाॅर का यह सर्वे भारत के 7 राज्यों में 29 स्कूलों तथा 10,500 छात्रों के साथ किया गया। सर्वे के अंतर्गत केवल 34 प्रतिशत छात्र ही इंटरनेट से जुड़े क्रियाकलापों की जानकारी अपने माता-पिता को देते हैं।
इस जानकारी में स्कूल प्रोजेक्ट कार्य की रिसर्च (Research), सोशल नेटवर्किंग (Social Networking), म्यूजिक (Music) व फिल्म डाउनलोड (Download) आदि शामिल हैं। यूनिनाॅर द्वारा शुरू की गई वेबवाइस (Webwise) मुहिम का मुख्य लक्ष्य बच्चों को इंटरनेट सेफ्टी के प्रति जागरूकता प्रदान करना है। ताकि बच्चे सुरक्षा के साथ इंटरनेट का उपयोग कर सकें।
इस वेबवाइस प्रोग्राम में यूनिनाॅर स्कूल के छात्रों को सेफ इंटरनेट से जुड़ी वर्कशाॅप (Workshop) देगा तथा इसमें सेशन के दौरान मनोरंजक वीडियो, गाने आदि में आने वाली समस्याओं की जानकारी देगा जिसके द्वारा साइबर क्राइम से बचा जा सके।
यूनिनाॅर का प्लान है कि इस वेबवाइस प्रोग्राम को जल्द ही वेब पोर्टल (Web Portal) पर भी शुरू किया जाएगा। साथ ही इसका चरण चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline) होगा जो कि उम्मीद है कि 2015 तक शुरू हो सकता है।
Miss you uninor
ReplyDelete