स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने अपने पोर्टफोलियों में चार और डिवाइस शामिल करने की घोषणा की हैं।
जियोनी द्वारा पेश किए गए वी6एल, पी5एल पी4एस और पी6 एलटीई नेटवर्क (LTE Network) पर आधारित हैं।
कंपनी ने घोषणा की है कि यह सभी डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। जियोनी वी6एल (Gionee V6L) एलटीई स्मार्टफोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 128 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर करने की सुविधा है। फोन 6.9 एमएम स्लिम है तथा एलटीई कनेक्टिविटी के साथ 1950 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट है और 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। फोन की एमओपी 15,000 रुपए है।
जियोनी पी5एल (Gionee P5L) एंडराॅयड 4.4 किटकैट आधारित होने के साथ ही 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। एलटीई सपोर्ट के साथ जियोनी पी5एल की कीमत 10,000 रुपए है।
जियोनी पी4एस (Gionee P4S) और जियोनी पी6 (Gionee P6) भी जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। इन दोनों डिवाइस के फीचर्स से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी गई है और न ही इनकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा जियोनी एस सीरीज में ईलाइफ एस5.1 (Elife S5.1) और ईलाइफ एस5.5 (Elife S5.5) को भी एलटीई वर्जन के साथ स्मार्टफोन बाजार में पेश करेगा।
Comments
Post a Comment