सैनडिस्क क्रजर यू (sandisk Cruzer U) नाम से बाजार में उतारी गई फ्लैश ड्राइव में छात्र आसानी से होमवर्क, फोटो, म्यूजिक और म्यूजिक सुरक्षित रख सकते हैं।
छात्रों के लिए सैनडिस्क क्रजर यू 8 जीबी और 16 जीबी दो वर्जन में दिए गए हैं तथा अत्यधिक स्पेस की आवश्यकता के लिए इसमें 32 जीबी 64 जीबी वर्जन भी उपलब्ध हैं।
इसमें उपयोग किए गए सैनडिस्क सिक्योर एक्सेस (Sandisk Secure Access) के द्वारा आप पासवर्ड के साथ इसे सुरक्षित रख सकते हैं। सैनडिस्क क्रजर यू विंडोज एक्सपी (Windows XP), विंडोज विस्टा (Windows Vista), विंडोज 7 (Windows 7), विंडोज 8 (Windows 8) और मैक आॅपरेटिंग (Mac OS) पर कार्य करने में सक्षम है।
केवल एक प्लग के माध्यम से छात्रा इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं। साथ ही यह 5 साल की वारंटी के साथ प्राप्त होगी। भारतीय बाजार में सैनडिस्क क्रजर यू की 429 रुपए से 2,599 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment