मैं नोकिया लुमिया 630 (Nokia Lumia 630) खरीदना चाहता हूं। आप मुझे बताएं कि यह फोन कैसा है, साथ ही, माइक्रोमैक्स टर्बो (Micromax Turbo) तथा माइक्रोमैक्स कैनवस गोल्ड (Micromax Canvas Gold) के बारे में भी बताएं कि इनमें से कौन सा फोन लेना अधिक बेहतर होगा। जिसमें मैं शानदार तरीके से इंटरनेट (Internet) का उपयोग कर सकूं। इसके अलावा भी यदि किसी अच्छे डिवाइस का विकल्प है तो वह भी बताएं।
-अमित
नोकिया लुमिया 630 (Nokia Lumia 630) और माइक्रोमैक्स कैनवस डिवाइस दोनों अलग-अलग आॅपरेटिंग पर आधारित हैं। नोकिया लुमिया में विंडोज फोन (Windows Phone) अॅापरेटिंग है जबकि कैनवस एंडराॅयड आॅपरेटिंग पर आधारित है। ऐसे में आप सबसे पहले यह निर्णय कर लें कि आप किस आॅपरेटिंग के साथ ज्यादा सहज हैं। नोकिया लुमिया 630 विंडोज फोन 8.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है जो विंडोज का सबसे नया आॅपरेटिंग है। फोन स्टाइल से लेकर परफाॅर्मेंस तक बेहतर है। रही बात कैनवस टर्बो की तो स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं लेकिन कैमरा क्वालिटी नोकिया के बराबर नहीं है।
यदि आपको भी मोबाइल व टेलीकॉम से जुडी कोई समस्या है और आप हमारी मदद चाहते
हैं तो निःसंकोच विस्तार से अपनी पीड़ा पूरे पते व फोन नंबर के साथ हमें
ईमेल कीजिए। हम संबंधित कंपनी के सम्मुख उस मामले को उठाएंगे। हमारा मेल
आईडी है - team@mymobile.co.in mymobileh@gmail.com
Comments
Post a Comment