बजट फोन (Budget Phone) श्रेणी में एडकाॅम (Adcom) पहले भी कई फोन बाजार में उपलब्ध करा चुकी है। आधुनिक तकनीक के प्रति उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग व को देखते हुए कंपनी ने कम बजट में एंडराॅयड किटकैट (Android Kitkat) आधारित फोन एडकाॅम किटकैट ए40 (Adcom Kitkat A40) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 2,999 रुपए है किंतु एमआरपी 4,500 रुपए दी गई है।
फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर कार्य करता है। एडकाॅम किटकैट ए40 में 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फ्लैश (flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है वहीं वीडियों काॅलिंग (video calling) के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। साथ ही खास बात यह भी है कि इसमें 3जी नेटवर्किंग (3G Networking) की सुविधा का आनंद लिया जा सकता है।
वहीं अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एज और जीपीएस भी उपलब्ध हैं। एडकाॅम किटकैट ए40 काले व सफेद रंग में सभी रिटेल स्टोर्स व आॅनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment