भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने इंटेल से साझेदारी कर भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-परर्फोमेंस (High-Performance) वाले डिवाइस उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
इस श्रेणी में माइक्रोमैक्स ने पहला इंटेल आधारित डिवाइस कैनवस टैब पी666 (Micromax canvas Tab P666) लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 में 1.2 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल प्रोसेसर (Intel Processor) का उपयोग किया गया है।
वहीं डिवाइस में 800x1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा वजन मात्र 310 ग्राम है। माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डिवाइस में 7.9 एमएम की स्लिक ग्लोसी बाॅडी (Slik Glossy Body) है जो दिखने मेें काफी आकर्षक है। मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। शानदार पावर बैकअप के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
डिवाइस में प्रीलोडेड एप्लिकेशन के तौर पर एम!गेम्स (M!Games), एम!लाइव (M!Live), हाइक (Hike), स्विफ्ट की (Swift Key), बुकमाॅय शो (Bookmyshow), ओपेरा मिनी ब्राउजर (Opera mini) और डाॅ. सेफ्टी (Dr. Safety) मौजूद हैं। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 टैब 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा। जिसे उपभोक्ता ईकाॅर्मस साइट के अलावा आॅफलाइन भी खरीद सकते हैं।
Comments
Post a Comment