गूगल नेक्सेस 6 (Google Nexus 6) का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि यह फोन आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) पर उपलब्ध है। मोटोरोला (Motorola) द्वारा निर्मित नेक्सेस 6 अब तक फ्लिपकार्ट पर कमिंग सून (Coming Soon) के साथ बिना कीमत के ही उपलब्ध था।
किंतु कंपनी ने बेसब्री से इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के इंतजार का समाप्त करते हुए आखिरकार इस फोन को प्रीबुकिंग (Pre-booking) के लिए उपलब्ध करा दिया है। फ्लिपकार्ट पर नेक्सेस 6 को कई खास आॅफर्स (offers) के साथ पेश किया है तथा 32 जीबी वर्जन की कीमत 43,990 रुपए है।
फोन के साथ उपलब्ध आॅफर्स में एक्सचेंज (Exchange) तथा ईएमआई (EMI) आॅफर्स भी शामिल हैं। एक्सचेंज आॅफर में उपभोक्ता को नेक्सेस 6 अपनी कीमत से 10,000 रुपए कम केवल 33,990 रुपए में प्राप्त होगा। वहीं यदि आप इसे एचडीएफसी (HDFC) या आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के माध्यम से ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 1500 रुपए केश बैक (Cash back) का आॅफर भी दिया जाएगा।
नेक्सेस 6 के तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 5.0 लोलीपाॅप (Android L) पर आधारित है तथा 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। वहीं फोन में डुअल एलईडी फ्लैश (Dual LED Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
Comments
Post a Comment