भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहीं उनके प्रशंसको की एक लंबी कतार बन जाती है। ऐसा उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भी था और अब भी है। बल्कि अब तो वह सोशल मीडिया (Social Media) में भी काफी छाये हुए हैं।
उनके प्रशंसको की कोई कमी नहीं है इस बात का अंदाजा उनके ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) से लगाया जा सकता है। जहां उनके फाॅलायर्स की लिस्ट 8 मिलियन को भी पार कर गई है। नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री है जो ट्विटर पर इतने लोकप्रिय हो रहे हैं।
साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार बराक ओबामा और पोप के बाद नरेंद्र मोदी दुनिया के तीसरे ऐसे नेता है जिनके इतनी अधिक संख्या में फाॅलोयर्स हैं। बराक ओबामा के 43 मिलियन तथा पोप के 14 मिलियन फाॅलोयर्स हैं।
इस साल मई 2014 में चुनाव जीतने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट में फाॅलोयर्स की संख्या 4 मिलियन थी जो अब दुगुनी होकर 8 मिलियन को भी पार कर गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-http://www.mymobile.co.in/news/narendra-modi-crosses-8-million-followers-twitter/
Comments
Post a Comment