सैलकाॅन (Celkon) ने भारतीय बाजार में विंडोज (Windows) आधारित स्मार्टफोन विन400 (Celkon Win 400) लाॅन्च किया है। जो कि विंडोज 8.1 (Windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित कम बजट (Budget Phone) का स्मार्टफोन है।
सैलकाॅन विन 400 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह 1.3 स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ फोन में 3जी नेटवर्किंग (3G Networking) की सुविधा दी गई है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) सहित 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। सैलकाॅन विन 400 में मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।
क्नेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीएस (GPS), एज (EDGE) और यूएसबी (USB) उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में सैलकाॅन विन400 की कीमत 4,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment