स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आइरिस (Iris) सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए आइरिस 500 (Lava iris 500) लाॅन्च किया है।
फोन की जानकारी कंपनी ने अपनी आॅफिशियली साइट पर दी है, जहां इसकी कीमत मात्र 5,499 रुपए है। डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ ही लावा आइरिस 500 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। लावा आइरिस 500 में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है।
साथ ही अन्य कैमरा फीचर के तौर एचडीआर (HDR) और पानारोमा (Panaroma) जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं फोन में 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें 32जीबी डाटा स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध है।
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi), एज (EDGE) और जीपीआरएस (GPRS) दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 4.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment