किंतु अब माइक्रोसाॅफ्ट ने फोन से नोकिया का नाम हटाकर माइक्रोसाॅफ्ट का उपयोग किया है। माइक्रोसाॅफ्ट श्रेणी में लाॅन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 (Microsoft Lumia 535) है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध कमिंग सून (Coming Soon) के साथ उपलब्ध है।
बजट फोन (Budget Phone) के रूप में पेश किए गए माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है।
विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एसडी कार्ड द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एसडी कार्ड द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
मैमोरी कार्ड की क्षमता 128 जीबी तक है। साथ ही उपयोगकर्ता को फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) की सुविधा भी प्राप्त होगी।फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अतिरिक्त वाइल्ड एंगल के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दिए गए हैं। फिलहाल इसकी कीमत और लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दिए गए हैं। फिलहाल इसकी कीमत और लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment