वीडियोकाॅन मोबाइल (Videocon Mobiles) फोन कंपनी ने इंफिनियम (infinium) सीरीज में नया स्मार्टफोन इंफिनियम जेड50क्वाड (Infinium Z50Quad) लाॅन्च किया है।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट आधारित इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच का डिसप्ले है। तीव्र गति से मल्टीटाॅस्किंग (Multitasking) के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) का उपयोग किया गया है।
फोन में मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। जिसके लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इंफिनियम जेड50क्वाड में आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (video Calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी नेटवर्क (3G Network), ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi) और जीपीएस (GPS) दिए गए हैं।
फोन में वी-सिक्योर (V-Secure), वी-सेफ (V-Safe), फन जोन (Fun Zone), जीटी रेसिंग 2 (GT Racing 2) और माॅर्डन काॅम्बेट 4 (Modern Combat 4) जैसे प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded Application) दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड50 क्वाड काले व सफेद रंग के साथ 7,349 रुपए में उपलब्ध है।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट आधारित इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच का डिसप्ले है। तीव्र गति से मल्टीटाॅस्किंग (Multitasking) के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) का उपयोग किया गया है।
फोन में मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। जिसके लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इंफिनियम जेड50क्वाड में आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (video Calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी नेटवर्क (3G Network), ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi) और जीपीएस (GPS) दिए गए हैं।
फोन में वी-सिक्योर (V-Secure), वी-सेफ (V-Safe), फन जोन (Fun Zone), जीटी रेसिंग 2 (GT Racing 2) और माॅर्डन काॅम्बेट 4 (Modern Combat 4) जैसे प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded Application) दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड50 क्वाड काले व सफेद रंग के साथ 7,349 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment