एलजी इलैक्ट्रोनिक्स (LG Electronics) ने अपने फ्लैगशिप (Flagship) फोन जी3 (LG G3) को एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 5.0 लोलिपाॅप (Android L) पर अपग्रेड किया है। जिसकी शुरूआत पोलेंड से की गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लोलिपाॅप पर अपग्रेड होने वाला यह एलजी का पहला डिवाइस है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग का यह नया वर्जन 5.0 लोलिपाॅप कई नए व खास फीचर्स से लैस है तथा इसमें नए डिजाइन, शेडो और एनिमेशंस (Animation) का उपयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त एंडराॅयड लोलिपाॅप में नया सिक्योरिटी फीचर (Security Feature) भी उपलब्ध है।
एलजी जी 3 में 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले (Quad HD Display) है तथा 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) दिया गया है। फोन में आॅटो फोकस (Auto Focus) और डुअल फ्लैश (Dual Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वीडियों काॅलिंग (video Calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। एलजी जी 3 को 16 जीबी व 32जीबी वर्जन के साथ पेश किया गया था। जिसमें 16 जीबी की कीमत 47,990 रुपए तथा 32 जीबी की कीमत 50,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment