रिलायंस कम्यूनिकेशन (RCOM) ने उपभोक्ताओं के लिए प्रो 3 डाटा प्लान (Pro 3 Data Plan) लाॅन्च किया है।
यह डाटा प्लान उपभोक्ताओं को 14.7 एमबीपीएस की गति से इंटरनेट उपयोग का अनुभव देगा और वह भी बिना किसी समस्या के।
इसे खासतौर से इंडोर (Indoor Service) उपयोगकत्ताओं की नेटवर्किंग (Networking) समस्या को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया गया है ताकि इंटरनेट (Internet) का उपयोग करते समय गति की समस्या से सामना न करना पड़े।
फिलहाल आरकाॅम द्वारा इस अनलिमिटेड प्लान (Unlimited Plan) को चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में लाॅन्च किया गया है। प्रो 3 का अनुभव स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटाॅप उपभोक्ता केवल 999 रुपए में बिना किसी अन्य चार्ज के ले सकते हैं।
आरकाॅम के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅपिफसर, कंज्यूमर बिजनेस, गुरदीप सिंह ने कहा कि ‘हम इन चार राज्यों में अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रो 3 आॅफर लाॅन्च कर कापफी खुश हैं साथ ही दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य राज्यों में भी इस जल्द ही लाॅन्च करेंगे। आरकाॅम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खासतौर से इंडोर कवरेज में बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना है।’
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/rcom-launches-hi-speed-unlimited-data-plans/
Comments
Post a Comment