भारत की अत्यधिक लोकप्रिय मुफ्त काॅलिंग एप्लिकेशन (Calling Application) वाइबर (Viber) उपभोक्ताओं के लिए एक नया फीचर पब्लिक चैट (Public Chat) लेकर आया है। वाइबर के पब्लिक चैट फीचर के द्वारा आप अपने मोबाइल से किसी कम्यूनिटी या कंटेन्ट आदि से डिसकशन (Discussion) कर सकते हैं।
पब्लिक चैट में आप किसी सिलेब्रिटी (Celebrity) या प्रचलित हस्ती से लाइव डिसकशन करने के अलावा उसे फाॅलो भी कर सकते हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए समाज से जुड़ने का एक नया अनुभव होगा। वाइबर उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल डिवाइस से लाइव चैट (Live Chat) का आनंद ले सकते हैं।
उपभोक्ता पब्लिक चैट के लिए अपने किसी दोस्त को इंवाइट भेजने के अलावा कंटेन्ट को शेयर (Share) भी कर सकते हैं। साथ ही आप यह भी चैक कर सकते हैं कि फिलहाल कौन चैट कर रहा है। इस लाइव चैट में टेक्स्ट, फोटो, आॅडियो, वीडियो, स्टीकर्स, वेब लिंक (Web Link) के अलावा और भी बहुत कुछ शेयर कर सकते हैं।
पब्लिक चैट से जुड़ी ग्लोबल सिलेब्रिटी में अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, रनवीर सिंह, सोनू निगम, आयुष्मान खुराना, शान है। इसके अतिरिक्त स्पोर्टस सिलेब्रिटीस (Sports Celebrity) में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और साइना नेहवाल है। इन सभी को वाइबर उपभोक्ता वाइबर पब्लिक चैट के माध्यम से फाॅलो (Follow) कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment