लेनोवो ने वाइस सीरीज में एक्स2 (Lenovo Vibe X2) माॅडल को भारत में पेश किया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे मीडियाटेक के नए चिपसेट एमटी6595 (MediatTek MT6595m True8Core) पर पेश किया गया है। एक्स 2 में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है और 2 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि इसमें 4जी एलटीई (4G LTE) सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4जी चला सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है। वाइब एक्स 2 की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और उपभोक्ता को इसी पर निर्भर रहना होगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
5.0 इंच डिसप्ले के साथ पेश किए गए इस फोन को फुल एचडी रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। 5.0 इंच स्क्रीन के बावजूद यह काफी स्लीक और काॅम्पैक्ट है। फोन की मोटाई 7.3 एमएम है जबकि चैड़ाई 68.6 एमएम।
भारतीय बाजार में लेनेवो वाइब एक्स2 की कीमत 19,999 रुपए (Price In India) है। विकल्प के तौर पर आप एचटीसी डिजायर 820 देख सकते हैं। इसके अलावा सोनी एक्सपीरिया सी3 भी अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। एचटीसी डिजायर 820 जहां क्वालकाॅम चिपसेट पर आधारित है। वहीं एक्सपीरिया सी3 को सेल्पफी फोन के तौर पर पेश किया गया है।
Comments
Post a Comment