भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने एंडराॅयड पर बने सियानोजेन (Cyanogen) आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ साझेदारी (Partnership) कर यू ब्रांड (Yu Brand) लाॅन्च करने की घोषणा की है।
यू ब्रैंड के अंतर्गत कंपनी उपभोक्ताओं के मध्य नए डिवाइस लेकर आएगी। इस ब्रैंड का पहला फोन कंपनी द्वारा अगले महीने दिसंबर 2014 में लाॅन्च किया जाएगा।
फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत व फीचर से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। एंडवांस साॅफ्टवेयर (Advance Software) के लिए प्रचलित सियानोजेन मोबाइल फोन में सिक्योरिटी, कस्टमाइजेशन और परफोर्मेंस को बेहतर बनाता है।
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर (Co-Founder) राहुल शर्मा का कहना है कि ‘यू ब्रैंड भारत में गेम चेंजर के रूप में उभरकर आएगा तथा इस ब्रांड को तकनीक के प्रति झुकाव रखने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उपभोक्ताओं को अपने सुझाव रखने का भी मौका मिलेगा जिसे साॅफ्टवेयर अपडेट में शामिल किया जाएगा। हम सियानोजेन से साझेदारी कर काफी उत्साहित है तथा इस साझेदारी के अंतर्गत यू ब्रैंड के फोन को आॅनलाइन (Online) ही बेचा जाएगा जो कि जल्द ही लाॅन्च होगा।’
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं :- http://www.mymobile.co.in/news/micromax-announces-new-online-brand-yu/
Comments
Post a Comment