एप्पल ने आईओएस 8 का प्रदर्शन कर दिया था और गूगल ने भी एंडराॅयड एल संस्करण की जानकारी दे दी थी। अब बारी थी माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) की। काॅर्पोरेट जगत से लेकर आम उपभोक्ता तक सभी नजरें गड़ाए हुए थे कि कंपनी इस बार क्या नया करने वाली है। इससे पहले माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 8 और विंडोज 8.1 का प्रदर्शन कर चुकी थी जो अपने पुराने संस्करण से काफी अलग था।
पूरा आॅपरेटिंग ही बदल गया था और यूजर इंटरफेस बिल्कुल नया था। ऐसे में इस बार बहुत ज्यादा बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे थे लेकिन कुछ अच्छे तब्दील की तो आशा थी। वहीं नाम को लेकर भी संशय था। लोग आस लगाए बैठे थे कि विंडोज 8 के बाद विंडोज 9 देखने को मिलेगा परंतु माइक्रोसाॅफ्ट ने कैलिफोर्निया में आयोजित एक समारोह के दौरान सीधा विंडोज 10 दिखाया।
फिलहाल विंडोज 10 (Windows 10) लाॅन्च नहीं किया गया है सिर्फ प्रोग्रामर और डेवलपर के लिए इसे प्रदर्शित किया गया है। यह आॅपरेटिंग अगले साल तक उपलब्ध हो पाएगा। लेकिन लाॅन्च से पहले आप भी जान लें कि क्या है विंडोज 10 में खास।
1 स्टार्ट मेन्यू
सबसे पहले तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि विंडोज 10 में स्टार्ट मेन्यू फिर से वापस आ गया है। विंडोज 7 के बाद जब कंपनी ने विंडोज 8 और 8.1 का प्रदर्शन किया तो इसमें उपभोक्ता सबसे बड़ी शिकायत यह कर रहा था कि स्टार्ट मेन्यू नहीं है। नए आॅपरेटिंग में यह पहले से ज्यादा व्यवस्थित भी हो गया है। स्टार्ट बटन से ही पिन व्यू को व्यवस्थित कर सकते हैं। वहीं जरूरत के हिसाब से छोटा और बड़ा भी कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि विंडोज 10 में स्टार्ट मेन्यू फिर से वापस आ गया है। विंडोज 7 के बाद जब कंपनी ने विंडोज 8 और 8.1 का प्रदर्शन किया तो इसमें उपभोक्ता सबसे बड़ी शिकायत यह कर रहा था कि स्टार्ट मेन्यू नहीं है। नए आॅपरेटिंग में यह पहले से ज्यादा व्यवस्थित भी हो गया है। स्टार्ट बटन से ही पिन व्यू को व्यवस्थित कर सकते हैं। वहीं जरूरत के हिसाब से छोटा और बड़ा भी कर सकते हैं।
2 टिल्ट बार
नए विंडोज में इस फीचर को भी वापस लाया गया है। अब आप किसी पीसी या लैपटाॅप पर कार्य करने के दौरान अपनी जरूरत के अनुसार एप्लिकेशन को रिसाइज कर सकते हैं। इतना ही नहीं ड्रैग एंड ड्राॅप फीचर का भी उपयोग किया जा सकता है। रिसाइज के अलावा मिनीमाइज और बंद भी कर सकते हैं।
3 टास्क व्यू
विंडोज 10 (Windows 10) का यह नया फीचर है। मल्टीटास्किंग तो विंडोज में पहले से उपलब्ध थी लेकिन आप यह देख नहीं पाते थे कि एप्लिकेशन के बैकग्राउंड में क्या चल रहा है। नए आॅपरेटिंग में टास्क बार में टास्क व्यू का विकल्प है। इसमें ऐरो स्विफ्ट करने के दौरान ही देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में क्या चल रहा है। एक से दूसरे एप्लिकेशन में स्विच करना आसान हो जाता है।
एंडराॅयड वनः हर पल अपडेट
4 शाॅर्टकट कीबोर्ड
नए विंडोज में कीबोर्ड पर पहले से ज्यादा शाॅर्टकट मिलेंगे। इससे डेस्कटाॅप पर कार्य
करते वक्त एक एप्लिकेशन से दूसरे एप्लिकेशन में जाने के अलावा कई कार्यों को आप बगैर माउस या स्क्रीन को टच किए निबटा सकते हैं।
5 टच और टाइप का बेहतर संयोग
विंडोज 8 में टच और टाइपिंग को लेकर उपभोक्ता थोड़े भ्रमित हो जाते थे। जो टच पसंद करते थे उनके लिए परेशानी ज्यादा थी लेकिन नए विंडोज 10 आॅपरेटिंग में इसे बेहतर कर दिया गया है। हाइब्रिड पीसी और कन्वर्टिबल में अब कीबोर्ड को हटाते ही खुद ही सारे फीचर टच कार्य करने लगेंगे।
6 कभी भी कहीं भी सर्च
विंडोज 10 आॅपरेटिंग में जहां एक ओर पुरानी आॅपरेटिंग की कमियों को दूर करने की कोशिश की गई है वहीं उपभोक्ताओं के लिए बहुत कुछ नया भी लाया गया है। सर्च विकल्प ऐसा ही फीचर है। स्टार्ट बटन में सर्च को इंटीग्रेट किया गया है। यहीं से आप पीसी में उपलब्ध किसी भी एप्लिकेशन, फाइल पफोल्डर को सर्च कर सकते हैं। साथ ही, उसे पिन स्टार्ट में रख सकते हैं।
7 मल्टी डेस्कटाॅप
विंडोज 10 में अब आप एक से ज्यादा डेस्कटाॅप का उपयोग कर सकते हैं। नए आॅपरेटिंग में आप अपने डेस्कटाॅप को सुरक्षित रख सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि इससे पहले आपने कहां तक कार्य किया था।
8 स्क्रीन सपोर्ट
इससे पहले माइक्रोसाॅफ्रट ने विंडोज 8 और 8.1 में कंप्यूटर के लिए अलग और मोबाइल के लिए अलग आॅपरेटिंग का निर्माण किया था। नए विंडोज 10 में मोबाइल, टैबलेट, लैपटाॅप और डेस्कटाॅप में बेहतर सामंजस्य बनाने की कोशिश की गई है। अब यह विंडोज आॅपरेटिंग 4 इंच से लेकर 15 इंच तक की स्क्रीन को सपोर्ट करने में सक्षम है अर्थात मोबाइल और डेस्कटाॅप पर एक ही आॅपरेटिंग चलेगा।
इससे पहले माइक्रोसाॅफ्रट ने विंडोज 8 और 8.1 में कंप्यूटर के लिए अलग और मोबाइल के लिए अलग आॅपरेटिंग का निर्माण किया था। नए विंडोज 10 में मोबाइल, टैबलेट, लैपटाॅप और डेस्कटाॅप में बेहतर सामंजस्य बनाने की कोशिश की गई है। अब यह विंडोज आॅपरेटिंग 4 इंच से लेकर 15 इंच तक की स्क्रीन को सपोर्ट करने में सक्षम है अर्थात मोबाइल और डेस्कटाॅप पर एक ही आॅपरेटिंग चलेगा।
9 एप्स भी होंगे खास
इस बार सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि विंडोज 10 आॅपरेटिंग में कंप्यूटर पर भी आप मोबाइल एप्लिकेशन चला सकते हैं। हालांकि इससे पहले एप्पल यह कोशिश कर चुका है लेकिन विंडोज उपभोक्ता के लिए भी अब यह उपलब्ध् होगा।
10 सिक्योरिटी
हालांकि एप्लिकेशन डेवलपर्स के लिए विंडोज 10 को कहीं बेहतर कहा जा रहा है लेकिन इसमें सुरक्षा की दृष्टि से भी खास बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि ज्यादा ओपेन होने के बावजूद यह पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर और बेहतर हो गया है।
Comments
Post a Comment