भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकाॅन (Celkon) ने मिलेनियम सीरीज में नया स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
मिलेनियम इपिक क्यू550 (Millennium Epic Q550) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 8 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) दी गई है।
फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित सेलकाॅन मिलेनियम इपिक क्यू550 में 1 जीबी तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी की सुविधा है।
यह फोन क्वाडकोर 1.3 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर 64 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। इपिक क्यू550 में आॅटोफोकस (Auto Focus) तथा फ्लैश (Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
साथ ही वीडियो काॅलिंग (video Calling) तथा सेल्फी (Selfie) का आनंद लेने के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में ओटीजी (ओन द गो फीचर) का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा उपभोक्ता पेन ड्राइव, माउस और कीबोर्ड को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
पावर बैकअप के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेलकाॅन मिलेनियम इपिक क्यू550 भारतीय बाजार में सभी रिटेल स्टोर्स (Retail Stores) सहित ईकाॅर्मस (E-Commerce) साइट पर 10.499 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment