जापानी कंपनी पैनासोनिक (Panasonic) हर बार अपने उपभोक्ताओं के लिए यूनिक व आकर्षक डिजाइन के डिवाइस लेकर आता है। इस बार भी कंपनी पी55 (P55) के रूप में ऐसा ही कुछ खास लेकर लेकर आई है।
पैनासोनिक ने क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) के साथ स्मार्टफोन कम फैबलेट (Phablet) पी55 लाॅन्च किया है। स्लिम बाॅडी के पैनासोनिक पी55 फैबलेट की बाॅडी 7.9 एमएम है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस डिवाइस में 5.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है तथा यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Autofocus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। पी55 की खासियत है कि इसमें टेप प्ले (Tap Play) और जेस्चर प्ले (Gesture Play) जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स का उपयोग किया गया है। जिसके द्वारा फोन को स्लीपिंग मोड (sleeping Mode) से हटाने के लिए केवल एक इशारा ही काफी है।
वहीं फैबलेट पी55 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एज की सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में पैनासोनिक पी55 फैबलेट की कीमत 10,290 रुपए है।
Comments
Post a Comment