युवाओं के मध्य अत्यधिक लोकप्रिय एप्लिकेशन व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास फीचर लेकर आया है।
इस नए फीचर में आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं। यानि अब आप अपने दोस्तों से बहाने बनाकर नहीं बच सकते कि आपने मैसेज देखा ही नहीं था।
व्हाट्सएप पर जब आप मैसेज (Message) करते हैं तो सेंड (send) होने पर मैसेज के सामने एक राइट का निशान बनकर आता है और मैसेज पहुंचने पर दो राइट के निशान दिखाई देते हैं। किंतु उससे यह पता नहीं चलता कि आपके द्वारा भेजा गया रिसीवर (Receiver) ने पढ़ा या नहीं।
व्हाट्सएप के नए फीचर में जब रिसीवर आपका मैसेज पढ़ लेगा तो दो राइट के निशान काले रंग की बजाय नीले रंग में दिखाई देंगे। यह नीले रंग का निशान आपको बताएगा कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है।
व्हाट्सऐप हुआ फेसबुक का
इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको केवल अपने व्हाट्सएप मैसेंजर को अपडेट (Update) करना होगा और फिर आप इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। वैसे व्हाट्सएप मैसेंजर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त (Free Download) उपलब्ध है।
इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको केवल अपने व्हाट्सएप मैसेंजर को अपडेट (Update) करना होगा और फिर आप इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। वैसे व्हाट्सएप मैसेंजर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त (Free Download) उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment