कल जिस लुमिया को नोकिया ने बनाया था आज उसी लुमिया को नोकिया (Nokia) की जगह दी जा रही है। हालांकि जब माइक्रोसाॅफ्ट ने नोकिया मोबाइल का अधिग्रहण किया था तो उस वक्त यह बात कही गई थी कि नोकिया ब्रांड रहेगा और नोकिया नाम से ही फोन आएंगे।
परंतु अब स्थिति बदल गई है और माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने नोकिया ब्रांड को छोड़ने की घोषणा कर दी है। जल्द आपको नोकिया की जगह माइक्रोसाॅफ्ट का लुमिया 535 देखने को मिल सकता है। वहीं हर तरह की ब्रांडिंग से नोकिया का नाम हटाया जा रहा है।
मोबाइल और मोबाइल के बाॅक्स से तो नोकिया का नाम अब गायब मिलेगा ही बल्कि फेसबुक और ट्विटर पर भी अब नोकिया नहीं रहा। कंपनी ने नोकिया के ट्विटर अकाउंट को लुमिया और नोकिया के ट्विटर इंडिया अकाउंट का भी नाम बदलकर लुमिया इंडिया (Lumia India) कर दिया है। वहीं फेसबुक पर आपको माइक्रोसाॅफ्ट के साथ लुमिया इंडिया (Microsoft Lumia India) दिखाई देगा।
नोकिया इंडिया ट्विटर अकाउंट पूरी तरह से गायब है जबकि नेकिया का ट्विटर अभी बरकरार है लेकिन उसके समानांतर लुमिया ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment