Games Review: बैंग-बैंग
स्टाइलिश ऋतिक (hritik roshan) और खूबसूरत कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अभिनीत फिल्म बैंग-बैंग पर्दे पर धमाल मचा रही है तो मोबाइल पर भी इसे कम नहीं आंका जा सकता। वाॅलपेपर, वीडियो और गानों के बाद मोबाइल गेम बैंग-बैंग (Bang Bang) भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एंडराॅयड फोन के लिए उपलब्ध यह गेम मुफ्त है।
बैंग-बैंग फिल्म आधारित इस गेम का फिल्म की पटकथा से कुछ खास वास्ता नहीं है। हां, हीरे का जिक्र जरूर है जिसके इर्द-गिर्द फिल्म घूमती है। इसका मुख्य उद्देश्य ऋतिक रोशन की लोकप्रियता को भुनाना है। पूरे गेम में आपको ट्टतिक रोशन ही नजर आएंगे। बैंग-बैंग गेम में आपको तीन मिशन पूरे करने हैं। इन तीनों मिशन में कई भाग होंगे। वहीं एक मिशन को पूरा करने पर ही आप दूसरा खेल सकते हैं।
अब बात करते हैं गेम की शुरुआत की। पहले भाग में आपको दुश्मनों से फाइटिंग करनी है। फाइटिंग के लिए दो बटन दाएं अंगूठे के पास मिलेंगे। एक से फैट (मुक्का) मारेंगे जबकि दूसरे से स्टाइलिश अंदाज में पैर चलाते नजर आएंगे। ऋतिक रोशन को मूव करने के लिए बाएं हाथ के पास एक बटन दिया गया है।
इसी तरह दूसरे भाग में ऋतिक के हाथों में बंदूक होगी और इसी से दुश्मनों का खात्मा करना है। हालांकि दुश्मन गोली के साथ बम भी बरसाएंगे जिससे आपको बचते हुए सबको निशाना बनाना है। वहीं तीसरे भाग में फिर से फाइटिंग करनी है। पूरे गेम में एक्शन ही एक्शन है। लड़ाई के दौरान आपको बीच-बीच में शक्ति कम होने पर पावर भी मिलेगी।
एक्शन से भरपूर इस गेम का मुख्य किरदार ऋतिक रोशन से काफी मिलता जुलता है। जहां तक गेम के कंटेंट की बात है तो हमने इससे पहले भी बाॅलीवुड आधारित कई गेम देखे हैं उनसे यह बेहतर है लेकिन कंटेंट फिर भी कम है। ग्राफिक्स अच्छे हैं लेकिन बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते। फाइटिंग के दौरान भी एक ही तरह का एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं गोलियों वाला भाग रजनीकांत की फिल्म कोचादियान पर आधारित गेम से काफी मिलता-जुलता है।
फिर भी गेम के बारे में कहा जा सकता है कि यदि आप ऋतिक रोशन के प्रशंसक हैं तो बैंग-बैंग अच्छा लगेगा लेकिन कैटरीना का दीदार चाहते हैं तो आपको निराशा मिलेगी। इस गेम का परीक्षण हमने जियोनी ईलाइफ ई7 पर किया।
Comments
Post a Comment