विश्व की अत्यधिक लोकप्रिय ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) और याहू (Yahoo india) ने आपसी साझेदारी की घोषणा की है।
जिसके बाद शाॅपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ही आप सीधे याहू की साइट पर जा सकते हैं। यानि अब यह दोनों साइट एक साथ दिखाई देंगी और आसानी से उपयोग की जा सकती हैं।
जहां अत्यधिक उपभोक्ता फ्लिपकार्ट से शाॅपिंग (Shopping) करना पसंद करते हैं वहीं याहू पर आपको मेल (Mail) के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है।

वहीं याहू की साइट पर अब न्यूज लिंक के अलावा शाॅपिंग लिंक भी उपलब्ध है जिस पर क्लिक करते ही फ्लिपकार्ट ओपन होगा।
जहां से अपनी मनपसंद शाॅपिंग कर सकते हैं। दोनों ही ई-काॅमर्स साइट के साथ आ जाने से उपभोक्ताओ के भी काफी समय की बचत होगी।
Comments
Post a Comment