पैनासोनिक (Panasonic) ने ईलुगा सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए भारतीय बाजार में ईलुगा आई (Eluga I) लाॅन्च किया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित पैनासोनिक ईलुगा आई में 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा फोन को पैनासोनिक के फिट होम यूजर इंटरफेस (Fit Home User Interface) के साथ पेश किया गया है।
ईलुगा आई में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। वहीं फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) सुविधा के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (Video Calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। स्वाइप फंक्शन (Swipe Function) की सुविधा के साथ फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
भारतीय बाजार में पैनासोनिक ईलुगा आई की कीमत 9,490 रुपए है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/panasonic-unveils-eluga-rs-9490/
Comments
Post a Comment