स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई (ZTE) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन ग्रांड एस 2 (ZTE Grand S2) लाॅन्च करने वाली है।
फिलहाल कंपनी द्वारा फोन के तकनीकी पक्ष की जानकारी के साथ फोन का प्रदर्शन किया गया है। किंतु कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
साथ ही खास बात यह है जेडटीई इस फोन को अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) से साझेदारी कर लाॅन्च करेगा तथा यह फोन केवल अमेजन पर ही उपलब्ध होगा। जेडटीई ग्रांड एस 2 में 1020x1080 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित ग्रांड एस 2 में स्नैपड्रेगन 801 (snapdragan 801) के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटोफोकस (Auto focus) की सुविधा उपलब्ध है।
फोन में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल कैमरे के साथ उपभोक्ता वीडियो काॅलिंग (video Calling) का भी आनंद ले सकते हैं।
साथ ही टच आॅटो फोकस (Auto Focus), आॅटो व्हाइट बैलेंस (Auto White Balance), ब्राइटनैस (Brightness), एक्सपोजर और फोटो साइज सैटिंग जैसे कैमरे फंक्शन भी मौजूद हैं।
जेडटीई ग्रांड एस 2 में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई तथा यूएसबी की सुविधा उपलब्ध है।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं :- http://www.mymobile.co.in/news/zte-launch-new-smartphone-grand-s2-amazon/
Comments
Post a Comment