बाल दिवस (Children's Day) के मौके माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास एप्लिकेशन (application) व गेम (Game) लेकर आया है। जिसे विंडोज फोन (Windows Phone) पर उपयोग कर आप अपने बच्चों के साथ बाल दिवस सेलिब्रेट कर सकते हैं। विंडोज के यह सभी गेम व एप बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं। विंडोज फोन के लिए लाॅन्च किए गए यह एप हैंः-
Kids Story Builder App |
किड्स स्टोरी बिल्डर एपः- इस एप के द्वारा आप बच्चों को उनके फोटो व आवाज का उपयोग कर स्टोरी बनाकर दिखा सकते हैं। कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स का उपयोग कर आप बच्चों का मनोरंजन कर सकते हैं। साथ ही इसे अपने दोस्तों में भी शेयर किया जा सकता है। इस एप पर बनाई गई वीडियो को पावर प्वाइंट स्लाइड शो पर देखने की भी सुविधा दी गई है।
Block Puzzle |
ब्लाॅक पजलः- यह एक बेहद ही शानदार लाॅजिक गेम है। इसे खेलना बहुत ही आसान है केवल पजल के रूल को फाॅलो करते जाइए और लेवल आगे बढ़ते जाएंगे। वैसे भी पजल गेम से बच्चों की बुद्धि का भी विकास होता है।
Paint |
पेंटः- ड्राइंग करना तो लगभग सभी बच्चों को अच्छा लगता है वह तो कभी भी कहीं भी ड्राइंग करना शुरू कर देते हैं। यहां तक कि घर की दीवारों पर भी वह पेंसिल से कलाकारी करते रहते हैं। पेंट एप्लिकेशन के द्वारा आप इमेज बनाकर उसमें रंगों का भी उपयोग कर सकते हैं।
Ludo.NET |
लूडोः- इस खेल से आप सभी वाकिफ होंगे। बेहद भी लोकप्रिय और मजेदार खेल है। हम सभी ने बचपन में इसे खूब खेला होगा। किंतु अब यह गेम फोन पर उपलब्ध है। विंडोज आॅपरेटिंग के लिए मुफ्त में उपलब्ध इस गेम डाइस में आने वाले अंको के अनुसार आगे बढ़ा जाता है। आपको इसे फोन में खेलने पर काफी मजा आएगा।
Chidiya Udd |
चिडि़या उड़ः- घर में खाली समय में बच्चों के पास सबसे बेहतरीन व रोचक गेम होता है चिडि़या उड़। बच्चे तो क्या बड़े में इसमें बड़ा आनंद लेते हैं। साधारण से इस खेल में एक व्यक्ति किसी को भी उड़ाता है जैसे चिडि़या उड़, घोड़ा उड़ आदि और अन्य लोग यदि न उड़ने वाली चीज पर भी गलती से उड़ा दें तो फिर वह सजा के हकदार हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment