स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल (Alcatel) ने सेल्फी (Selfie) के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए सेल्फी फोन अल्काटेल वनटच फ्लैश (Alcatel Onetouch Flash) बाजार में उतारा है।
जहां सभी अधिकतर कंपनियां अपने डिवाइस आॅनलाइन (Online) उपलब्ध करा रही हैं वहीं इस श्रेणी में अल्काटेल भी शामिल है।
अल्काटेल ने फोन को लोकप्रिय आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) से साझेदारी कर पेश किया है। जो कि केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। अल्काटेल वनटच फ्लैश में सेल्फी के आनंद लेने के लिए आॅटोफोकस (Autofocus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन के लाॅन्च पर अल्काटेल वनटच के रीजनल डाॅयरेक्टर परवीन वालेचा ने कहा कि ‘फ्लैश हमारा लेटेस्ट इनोवेशन (Latest Innovation) है जिसके जिसके लिए हमने ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। फ्लैश को खासतौर से सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें उपभोक्ता बिना किसी अन्य एप्लिकेशन (Application) के शानदार सेल्फी ले सकते हैं।’
अल्काटेल वनटच फ्लैश का वजन मात्र 150 ग्राम है तथा 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) पर कार्य करता है तथा 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
फोन में मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। भारतीय बाजार में अल्काटेल वनटच फ्लैश की कीमत 9,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment