स्मार्टफोन बाजार में विश्व का पहला स्लिम ईलाइफ एस 5.5 (Elife S5.5) उतारने वाली कंपनी जियोनी (Gionee) उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय रही।
इसी लोकप्रियता को देखते हुए जियोनी ने मैराथन एम2 (Marathon M2) बाजार में उतारा जो कि एंडराॅयड 4.2 जेलीबीन पर आधारित था और काफी सफल रहा।
अब इसी श्रेणी में जियोनी ने मैराथन एम3 (Gionee Marathon M3) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है।
मैराथन एम3 की सबसे खास बात है कि इस फोन में शानदार बैटरी बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि उपभोक्ताओं को शानदार बैटरी बैकअप देगी। कंपनी की मानें तो इस फोन की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 32.46 घंटे तथा 2जी नेटवर्क पर 51 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
फोन के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम है तथा एसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) है। भारतीय बाजार में जियोनी मैराथन एम3 आॅनलाइन साइट ईबे (Ebay.in) पर उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 13,499 रुपए है
Comments
Post a Comment