विश्व का पहला और सबसे पतला स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली कंपनी जियोनी (Gionee) इस श्रेणी में एक और स्लिम फोन ईलाइफ एस5.1 (Elife S5.5) लाॅन्च किया है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है। वैसे हाल ही ओपो ने भी विश्व का अत्यधिक स्लिम फोन ओपो आर 5 लाॅन्च किया था जो कि 4.85 एमएम पतला है।
जियोनी ईलाइफ एस 5.1 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
जियोनी ईलाइफ एस5.1 में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। जियोनी ईलाइफ एस5.1 में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment