माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने नोकिया (Nokia) का ब्रांड हटाकर लुमिया (Lumia) सीरीज पर माइक्रोसाॅफ्ट होने की पहले ही घोषणा कर दी थी। अब कंपनी ने इस श्रेणी में पहला माइक्रोसाॅफ्ट ब्रांड का फोन लुमिया 535 (Lumia 535) लाॅन्च कर दिया है।
विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित लुमिया 535 में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो फोन का वजन मात्र 146 ग्राम है तथा 1 जीबी रैम है। इसके अतिरिक्त 8 जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध है वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी का उपयोग कर 128 जीबी डाटा स्टोर किया जा सकता है। साथ ही फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) उपलब्ध हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए वाइल्ड एंगल (Wild Angle) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर व फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, 3जी और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में पावर बैकअप के लिए 1905 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 की कीमत 9,199 रुपए है। बाजार में इस फोन के आते ही देखना यह है लुमिया से नोकिया का नाम हटाना माइक्रोसाॅफ्ट के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि नोकिया ब्रांड अब तक हर वर्ग के उपभोक्ता की पसंद रहा है।
Comments
Post a Comment