स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुसार आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोंस की भरमार है। साथ ही अब वियरेबल डिवाइस (wearable Device) की भी कमी नहीं है जिसमें की स्मार्टवाॅच (Smartwatch) अत्यधिक लोकप्रिय है।
लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां वियरेबल डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। वहीं एलजी इलैक्ट्राॅनिक्स (LG Electronics) ने जी वाॅच (G Watch) नाम से बाजार में स्मार्टवाॅच लाॅन्च की थी और अब कंपनी ने बच्चों के लिए एक वियरेबल डिवाइस बनाया है।
यह डिवाइस खास तौर से प्री-स्कूल (Pre-School) व प्राइमरी स्कूल (Primary School) के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कीजोन (Kizon) नाम से लाॅन्च किए गए इस डिवाइस के द्वारा अभिभावक अपने बच्चे की हर वक्त लोकेशन के बारे में जानकारी रख सकते हैं।
साथ ही किजोन डिवाइस में एक काॅल बटन दिया गया है जो कि बच्चों को केवल एक क्लिक पर अपनों से बात करने की सुविधा देता है। इसके अतिरिक्त इसमें 400 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 64 एमबी रैम उपलब्ध है। किजोन डिवाइस में 2जी नेटवर्क व वाईफाई (wifi) की सुविधा मौजूद है। फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। यह डिवाइस नीले और पिंक दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment