फूड सेफ्टी (Food Safety) हेल्पलाइन ने भारतीय बाजार में पहली बार फूड सेफ्टी मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) लाॅन्च किया है। जो कि फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड एक्ट 2006 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस एप्लिकेशन में आप खुद ही अपने खाने का इंस्पेक्शन (Inspection) कर सकते हैं। फिलहाल यह एप्लिकेशन एंडराॅयड (Android) फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन में कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपको फूड सेफ्टी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।
इसमें दिए गए फीचर्स में ब्लाॅग (Blog), वेब काॅर्फेंस (Web Conference), फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन (Food Safety Inspection) आदि शामिल हैं। एप्लिकेशन के ब्लाॅग फीचर में जाकर आप एफएसएसएआई (FSSAI) से जुड़े लेख व खास विषय जैसे पैकेजिंग (Packaging) और लेबलिंग (Labeling) से जुड़े लेख पढ़ सकते हैं।
वहीं वेब काॅर्फेंस में महत्वपूर्ण विषय जैसे फूड एक्ट (Food Act), लाइसेंसिंग एंड रजिस्ट्रेशन एंड फूड लेवलिंग पर आधारित वीडियों (Video) देख सकते हैं। फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन फीचर आपको इंस्पेक्शन के दौरान उपयोग की जाने वाली गाइडलाइन की जानकारी देता है।
फूड सेफ्टी से जुड़ा यह एप उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास है तथा एंडराॅयड उपभोक्ता इसे गूगल प्ले से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment