स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने स्टैलर सीरीज में नया स्मार्टफोन स्टैलर एमआई 430 (Spice Stellar Mi-430) लाॅन्च किया है। जो कि कंपनी की आॅफिशियल साइट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 4,399 रुपए है।
डुअल सिम (dual sim) आधारित स्टैलर एमआई 430 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android Kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज सिंगल कोर प्रोसेसर (Single core processor) पर कार्य करता है। जबकि बाजार में अब डुअल कोर और क्वाडकोर प्रोसेसर आधारित फोन भी कम कीमत में उपलब्ध हैं।
फोन में 256 एमबी रैम है तथा 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है।
वहीं 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा दी गई है। स्पाइस स्टैलर एमआई 430 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस (GPRS), एज (EDGE) और 3जी (3G) मौजूद हैं। वहीं 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। वैसे इस बजट में स्मार्टफोन बाजार में और भी कई फोन मौजूद हैं जो इसे टक्कर दे सकते हैं।
Comments
Post a Comment