भारत की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल ने एक्ट्रा क्रेडिट सेवा की शुरुआत की है। कपंनी की यह सेवा भारत में उन भी सर्किल के लिए उपलब्ध होगा जहां एयरसेल की सर्विस उपलब्ध है। कंपनी ने यह सेवा मोबाइल मोबाइल वाॅलेट कंपनी एमकार्बन के साथ मिलकर किया है।
इसके तहत एयरसेल के उपभोक्ता बैलेंस खत्म होने पर तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसी उपभोक्ता का क्रेडिट बायलेंस यदि 10 रुपए से नीचे हो जाता है तो वह *414# पर डायल कर या आईवीआर नंबर 12880 पर काॅल कर या फिर लोन लिखकर 55414 पर एसएमएस (SMS LOAN to 55414) कर तुरंत 10 रुपए बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं।
लोन की यह राशि आपसे तब वापस ली जाएगी जब आप दूसरा रिचार्ज कराते हैं। दिल्ली और मुंबई के एयरसेल के उन उपभोक्तओं के लिए यह सेवा उपलब्ध होगी जो कम से कम 120 दिनों से एयरसेल के साथ जुड़े हैं।
इस बारे में चिफ मार्केटिंग आॅफिसर एयरसेल, अनुपम वासुदेव कहते हैं, ‘हमारी हमेशा कोशिश यही होती है कि उपभोक्ता को एक बेहतर सेवा प्रदान कर सके। एक्सट्रा क्रेडिट सर्विस के माध्यम से उपभोक्ता हमारे नेटवर्क 24/7 कनेक्ट रह सकते हैं। वह तब भी हमारे नेटकर्व पर बने रह सकते हैं जब अपने बैलेंस का उपयोग कर चुके हैं।’
Comments
Post a Comment