मैं आपकी पत्रिका को पिछले एक साल से पढ़ रहा हूं और इसका प्रशंसक भी हूं।
मैं एक बेहतर कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता हूं। मैंने कुछ फोनों का
चयन किया है जिनमें नोकिया लुमिया 1020, नोकिया लुमिया 1520, सैमसंग
गैलेक्सी के जूम, सोनी एक्सपीरिया जेड1 काॅम्पेक्ट (Sony Xperia Z1 Compact) और सोनी एक्सपीरिया
जेडएल (Sony Xperia ZL) शामिल हैं। कृपया मुझे बताएं कि इनमें से कौन सा फोन बेहतर है तथा
नोकिया लुमिया 1020 और लुमिया 1520 में क्या अंतर है। साथ ही यह भी बताएं
कि शानदार कैमरे वाला फोन कौन सा है?
-उदय कुमार
आपके द्वारा चयनित
सभी फोंस में शानदार कैमरे की सुविधा है और यदि इनमें से एक फोन का चयन
करना है तो हम आपको नोकिया लुमिया 1020 (Nokia Lumia 1020) और सैमसंग गैलेक्सी के जूम (Samsung Galaxy K Zoom) लेने की
सलाह देंगे। यह फोन शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ उपलब्ध हैं जबकि के जूम
कैमरे के लिए बहुत ही बेहतर है। दोनों फोंस में केवल एंडराॅयड (Android) और विंडोज (Windows) का
ही अंतर है।
यदि नोकिया लुमिया 1020 और लुमिया 1520 (Nokia Lumia 1520) के अंतर की बात करें
तो लुमिया 1020 में 41.0 मेगापिक्सल, लुमिया 1520 में 20.0 मेगापिक्सल
कैमरा दिया गया है। लुमिया 1520 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है इसमें 6.0 इंच का
डिसप्ले है तथा क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) है। वहीं लुमिया 1020 इमेज एडिट करने के
लिए बेहतरीन डिवाइस है तथा इसमें एमोलेड डिसप्ले (amoled display) के साथ शानदार कैमरा भी
उपलब्ध हैं।
यदि आपको भी मोबाइल व टेलीकॉम से जुडी कोई समस्या है और आप हमारी मदद चाहते
हैं तो निःसंकोच विस्तार से अपनी पीड़ा पूरे पते व फोन नंबर के साथ हमें
ईमेल कीजिए। हम संबंधित कंपनी के सम्मुख उस मामले को उठाएंगे। हमारा मेल
आईडी है - team@mymobile.co.in mymobileh@gmail.com
Comments
Post a Comment