हाल ही में आई खबर के अनुसार माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने अपने लुमिया (Lumia) सीरीज फोन से नोकिया (Nokia) ब्रांड का नाम हटा दिया है। किंतु नोकिया ब्रांड के साथ एंडराॅयड (Android) आधारित टैबलेट एन 1 (Nokia N1) लाॅन्च कर नोकिया ने सबको चौका दिया है।
नोकिया द्वारा लाॅन्च किया गया यह टैबलेट की जानकारी आॅनलाइन (Online) मुहैया कराई कराई गई है। नोकिया एन1 एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 5.0 लोलिपाॅप (Android Lollipop) पर आधारित है तथा इसमें 7.9 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है। जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 (Gorilla Glass 3) से कोटेड है और टैबलेट का वजन मात्र 318 ग्राम है।
नोकिया एन1 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग (Video Calling) का भी आनंद लिया जा सकता है। यह टैबलेट 2.3 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल के 64 बिट्स एटाॅम प्रोसेसर (Intel Atom Processor) पर कार्य करता है।
मैमोरी के लिए 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। टैबलेट में 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (Wifi) उपलब्ध है। नोकिया एन1 की कीमत बिना किसी टैक्स के लगभग 15,400 रुपए है।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं :- http://www.mymobile.co.in/news/nokia-makes-comeback-n1-android-tablet-249/
Comments
Post a Comment