ऐसा लग रहा है जैसे निवेशक भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाॅन्च किए गए मेक इन इंडिया (#make In India) काॅन्सेप्ट का ही इंतजार कर रहे थे। अभी उन्होंने इसकी घोषणा की और दूसरी ओर निवेशकों का तांता लग गया। आज विश्व की प्रमुख साॅफ्वटवेयर माइक्रोसाॅफ्ट ने भारत में काॅमर्सियल क्लाउड सर्विस की घोषणा की है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस क्लाउड सर्विस के लिए डाटा सेंटर (Data Center) भारत में ही स्थापित किए जाएंगे। कंपनी द्वारा स्थापित किए जा रहे ये डाटा सेंटर की शुरूआत वर्ष 2015 के अंत तक की जाएगी। माइक्रोसाॅफ्ट (#microsoft) की इस सेवा की घोषणा करने खुद सत्या नादेला , सीईओ माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft), भारत में उपलब्ध थे। माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) के सीईओ का पदभार संभालने के बाद नादेला का यह पहला भारत दौरा है। सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लाॅन्च, कीमत- 39,990 रुपए क्लाउड सेवा के तहत कंपनी भारत में अज्योर और आॅफिस 365 (Office 365) दो तरह की सेवाएं देगी। इस बारे में नादेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘माइक्रोसाॅफ्ट आम उपभोक्ता से लेकर संस्था तक को मोबाइल फर्...