स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी (Galaxy) सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए गैलेक्सी अल्फा (Galaxy Alfa) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि नए डिजाइन तथा आकर्षक लुक के साथ कई आधुनिक तकनीक से लैस है। मैटल फ्रेम में बनी फोन की बाॅडी काफी खूबसूरत है। सैमसंग गैलेक्सी अल्फा में 4.7 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले (Amoled display) दिया गया है। फोन की बाॅडी 6.7 एमएम के साथ काफी स्लिम (slim Body) है तथा फोन वजन में हल्का है। गैलेक्सी अल्फा में आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) पर कार्य करता है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग (android) पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें कैमरे से जुड़े अतिरिक्त फीचर जैसे एचडीआर (HDR), फेस डिटेक्शन (Face Detection) , सिलेक्टिव फोकस (Selective Focus) आदि शामिल हैं। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी अल्फा में कई इनोवेटिव फीचर्स भी उपलब्ध है जैसे अल्ट्रा पावर सेविंग मोड, एस हेल्थ (s Health), फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint Scanner), प्राइवेट मोड (Private M