Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2014

ब्लैकबेरी पासपोर्टः सबसे अलग सबसे जुदा

इस जैसा फोन आपने पहले न देखा होगा। कमाल की  स्टाइल और शानदार बिल्ट क्वालिटी इसे औरों से अलग बनाते हैं। ब्लैकबेरी ( Blackberry) ने इसे पासपोर्ट (Passport) का नाम दिया है। परंतु इसके बारे में आपकी राय क्या है? इस वीडियो के देखकर आप कुछ कहे बिना शायद रहा न पाएं ।

सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम लाॅन्च, कीमत-15,499 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी सीरीज पोर्टफोलियो में एक और फोन को शामिल करते हुए गैलेक्सी ग्रांड प्राइम (galaxy gran prime) लाॅन्च किया है।  इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह सेल्फी का शानदार आनंद देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,499 रुपए है। यह फोन बाजार में सफेद व ग्रे रंग में उपलब्ध होगा।  सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है। फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले है। फोन का वजन मात्र 156 ग्राम है।  सेल्फी के लिए वाइल्ड एंगल लेंस के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटो फोकस व एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा दी गई है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरननल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।  पावर बैकअप के लि

कार्बन ने लाॅन्च किया क्वाडकोर फोन, कीमत-4,999 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने टाइटेनियम (Titanium) सीरीज में नया फोन टाइटेनियम एस20 (Titanium S20) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।  टाइटेनियम एस20 स्मार्टफोन केवल अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 4,999 रुपए है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android Kitkat) पर आधारित यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।  कार्बन की साझेदारी एयरसेल (Aircel) के साथ भी है जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह 500 एमबी मुफ्त डाटा प्राप्त होगा। साथ ही मुफ्त डाटा (Free Data) की यह सुविधा तीन महीने तक उपलब्ध होगी।  कार्बन टाइटेनियम एस20 में 4.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा 1 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिये 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।  डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, वाईफाई (wifi), ब्लूटूथ और जीपीएस (GPS)

माइक्रोसाॅफ्ट भारत में बनाएगा डाटा सेंटर

ऐसा लग रहा है जैसे निवेशक भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाॅन्च किए गए मेक इन इंडिया (#make In India) काॅन्सेप्ट का ही इंतजार कर रहे थे। अभी उन्होंने इसकी घोषणा की और दूसरी ओर निवेशकों का तांता लग गया। आज विश्व की प्रमुख साॅफ्वटवेयर माइक्रोसाॅफ्ट ने भारत में काॅमर्सियल क्लाउड सर्विस की घोषणा की है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस क्लाउड सर्विस के लिए डाटा सेंटर (Data Center) भारत में ही स्थापित किए जाएंगे। कंपनी द्वारा स्थापित किए जा रहे ये डाटा सेंटर की शुरूआत वर्ष 2015 के अंत तक की जाएगी। माइक्रोसाॅफ्ट (#microsoft) की इस सेवा की घोषणा करने खुद सत्या नादेला , सीईओ माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft), भारत में उपलब्ध थे। माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) के सीईओ का पदभार संभालने के बाद नादेला का यह पहला भारत दौरा है।  सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लाॅन्च, कीमत- 39,990 रुपए क्लाउड सेवा के तहत कंपनी भारत में अज्योर और आॅफिस 365 (Office 365) दो तरह की सेवाएं देगी। इस बारे में नादेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘माइक्रोसाॅफ्ट आम उपभोक्ता से लेकर संस्था तक को मोबाइल फर्स्ट और क्

मोबाइल डॉक्टर (Mobile Doctor)

मैंने आपकी मैगजीन में माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 (Micromax Unite 2) को अच्छी रेटिंग मिलने से पहले ही खरीद लिया था। फोन के फंक्शन अच्छे है किंतु अधिक उपयोग करने पर इसका पिछला पैनल गर्म हो जाता है और फिर इसे उपयोग करना मुश्किल हो जाता है। क्या आप मुझे इसी कीमत में बेहतर तकनीकी पक्ष वाले स्मार्टफोन का सुझाव दे सकते हैं जिसे उपयोग करना भी आसान हो। -जितेंद्र कुमार बेहरा   मैं आपको मोटो ई (Motot E) लेने की सलाह दूंगा जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। इसमें अच्छा डिसप्ले है तथा शानदार प्रोसेसर के साथ एंडराॅयड (Android) के नए वर्जन किटकैट पर आधारित है।

हुआवई ने पेश की आॅनर सीरीज

विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवई (Huawei) ने प्रचलित ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (flipkart.com) से साझेदारी कर दो स्मार्टफोन व दो टैबलेट लाॅन्च किए हैं। जो कि केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होंगे।  त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखकर पेश किए गए इन डिवाइस की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी। आॅनर सीरीज डिवाइस में स्मार्टफोन के तौर पर आॅनर 6 (Honor 6) व आॅनर हौली (Honor Holly) के साथ ही टैबलेट (Tablet) के रूप में आॅनर एक्स 1 (Honor X1) और आॅनर टी 1 (Honor T1) बाजार में उतारे हैं।  फिलहाल कंपनी ने केवल स्मार्टफोन आॅनर 6 और टैबलेट आॅनर टी 1 के तकनीकी पक्ष की जानकारी ही उपलब्ध कराई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन आॅनर 6 में 5.0 इंच स्क्रीन के साथ 3 जीबी रैम है।  वहीं फोटोग्राफी के लिए सोनी (Sony) का 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आॅनर 6 में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि शानदार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। 19,999 रुपए की कीमत के साथ आॅनर 6 केवल फ्लिपकार्ट पर

ग्रांड सीरीज में सैमसंग का नया डिवाइस, कीमत-16,000

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने ग्रांड (Grand) सीरीज पोर्टफोलियो में एक और फोन को शामिल करते हुए ग्रांड प्राइम (galaxy grand prime) लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह सेल्फी का शानदार आनंद देने में सक्षम है।  सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम के लाॅन्च की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकाॅम ने ट्विट (Tweet) द्वारा दी। ग्रांड प्राइम की कीमत 16,000 रुपए है किंतु रिटेलर महेश टेलीकाॅम द्वारा किए गए ट्विट के अनुसार दो दिन के लिए यह 15,250 रुपए में उपलब्ध होगा।  सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Proicessor) पर कार्य करता है। फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले (HD Display) है।  सेल्फी के लिए वाइल्ड एंगल लेंस (Wild angle lens) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटो फोकस (Auto focus) की सुविधा दी गई है।  सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लाॅन्च, कीमत- 39,990 रुपए फोन मे

इंटेक्स ने एक साथ किए तीन स्मार्टफोन लाॅन्च

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक साथ तीन स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं। कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए एक्वा स्टार (Aqua Star), एक्वा स्टार एचडी (Aqua Star HD) और एक्वा स्टार पावर (Aqua Star Power) की शुरूआती कीमत 6,990 रुपए है।  तीनों ही फोन डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित हैं। वहीं तीनों फोंस में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है।  इंटेक्स एक्वा स्टार में 5.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6582एम प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 6,990 रुपए में उपलब्ध है। वहीं इंटेक्स स्टार एचडी में भी 5.0 इंच की स्क्रीन है किंतु डिसप्ले एचडी है। शानदार फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ वीडियों काॅलिंग (Video Callin

भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी पासपोर्ट लाॅन्च, कीमत-49,990 रुपए

विश्व की बहुप्रचलित कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए ब्लैकबेरी पासपोर्ट (Blackberry Passport) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।  जो कि आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर जल्द ही उपलब्ध होगा किन्तु फिलहाल 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक फोन की प्रीबुकिंग (Pre-Booking) उपलब्ध होगी।  ब्लैकबेरी पासपोर्ट में टच स्क्रीन (Touch Screen) के साथ ही क्वर्टी कीपैड (Qwerty Keypad) की सुविधा भी दी गई है। फोन में दी गई बड़ी स्क्रीन के द्वारा आप इसकी उपयोग आॅफिशियली कार्यो के लिए आसानी से कर सकते हैं।  बीबी 10 आॅपरेटिंग सिस्टम (BB 10 OS) पर आधारित इस स्मार्टफोन की स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass 3) से कोटेड है। फोन में 1440x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का स्कवायर आकार का डिसप्ले दिया गया है।  फोन में कुछ नए फीचर जैसे ब्लैकबेरी ब्लैंड, ब्लैकबेरी असिस्टेंट और अमेजन डाॅट इन प्रीलोडेड हैं। पावर बैकअप के लिए 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 25 से 30 घंटे का बैकअप देने में सक्ष

सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लाॅन्च, कीमत- 39,990 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी (Galaxy) सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए गैलेक्सी अल्फा (Galaxy Alfa) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि नए डिजाइन तथा आकर्षक लुक के साथ कई आधुनिक तकनीक से लैस है। मैटल फ्रेम में बनी फोन की बाॅडी काफी खूबसूरत है।  सैमसंग गैलेक्सी अल्फा में 4.7 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले (Amoled display) दिया गया है। फोन की बाॅडी 6.7 एमएम के साथ काफी स्लिम (slim Body) है तथा फोन वजन में हल्का है। गैलेक्सी अल्फा में आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) पर कार्य करता है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग (android) पर आधारित है।  फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें कैमरे से जुड़े अतिरिक्त फीचर जैसे एचडीआर (HDR), फेस डिटेक्शन (Face Detection) , सिलेक्टिव फोकस (Selective Focus) आदि शामिल हैं।  साथ ही सैमसंग गैलेक्सी अल्फा में कई इनोवेटिव फीचर्स भी उपलब्ध है जैसे अल्ट्रा पावर सेविंग मोड, एस हेल्थ (s Health), फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint Scanner), प्राइवेट मोड (Private M

कम कीमत में वीकेडलीक टैबलेट लाॅन्च

वीकेडलीक  (Wickedleak)  टैबलेट के क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए वाॅयस काॅलिंग टैब (Voice Calling Tab) का एक और विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने वैमी डिजायर 3 ( Wickedleak's Wammy Desire 3)  के नाम से टैबलेट लाॅन्च किया है।  जो कि कम बजट का होने के साथ ही एंडराॅयड (andriod) के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Kitkat) पर आधारित है। वैमी डिजायर 3 की कीमत मात्र   5,990 रुपए है। साथ ही यह टैबलेट कंपनी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है। वीकेडलीक के सीईओ आदित्य मेहता का कहना है कि ‘वीकेडलीक वैमी डिजायर 3 लाॅन्च कर हम बेहद खुश हैं। हमारा लक्ष्य कम कीमत में शानदार टैबलेट उपलब्ध कराना है। वैमी डिजायर 3 उपभोक्ताओं को गेमिंग व वीडियों देखने में नया अनुभव देने में सक्षम है।’  वीकेडलीक वैमी 3 टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजलयूशन वाला 7.0 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।  डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ 1 जीबी रैम दी गई है तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं म

बिछी हैं लैंड माइंस लेकिन नहीं डरेगा यह राइडर।

स्टंट बाइक आर्मी राइडर कार रेसिंग और बाइक रेसिंग गेम शुरू से ही मोबाइल उपभोक्ताओं की पसंद रहे हैं। परंतु हाल के दिनों में रेसिंग के इस फाॅर्मेट में बदलाव आया है। अब तेज रेसिंग नहीं बल्कि उलटे-सीधे रास्तों पर स्टंट करना लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि हिल क्लाइंब और बीच रेसिंग जैसे गेम काफी प्रचलित हुए। स्टंट बाइक आर्मी राइडर भी कुछ ऐसा ही गेम है।  स्टंट बाइक आर्मी राइडर गेम बहुत हद तक हिल क्लाइंब रेसिंग से मिलता-जुलता है। परंतु इस रेसिंग में रास्ते में आपको लैंड माइंस भी मिलेंगी जो कि हिल क्लाइंब में नहीं थीं। जहां कुछ गेम को खेलने के लिए आपको लंबी-चैड़ी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है वहीं इसमें आपको बस खेलना है। गेम की शुरुआत में एक राइडर होगा और आपके सामने गो और स्टाॅप दो बटन होंगे। गो बटन से बाइक आगे की ओर बढ़ेगी जबकि स्टाॅप से राइडर पीछे की ओर जाएगा। वहीं आपके मोबाइल को उफपर नीचे (टिल्ट) कर भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। गो प्रेस करते ही यह तेजी से आगे बढ़ता है लेकिन आपको काफी एहतियात बरतते हुए आगे बढ़ना है। क्योंकि ऊँचे-नीचे रास्तों पर जब आप तेजी से बढ़ेंगे तो कभी भी गि

सोनी एक्सपीरिया जेड 3 : स्लीक और स्मार्ट लेकिन थोड़ा महंगा

सोनी ने अपने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट जेड में एक्सपीरिया जेड3 माॅडल को उतारा है। देखने में स्लीक यह डिवायस और भी कई खसितयों से लैस है। पेश उसकी एक झलक:-

एक झलक जोला की

कुछ तो बात हैं इनमें जो एक बहुत बड़े नाम को छोड़कर कुछ अलग करने की सोंची। इनमें से कोई भी बड़ा नाम नहीं था लेकिन बड़े काम करने की चाह थी और कर डाला। इस सोच से जो प्रोटक्ड आया वह है जोला (#Jolla)। जोला बानाने वाले हाथ वही थे जो कभी विश्व प्रचलित नोकिया के लिए काम करते थे। नोकिया के लिए फोन बनाया करते थे और उस वक्त नोकिया (Nokia) भारत ही नहीं विश्व का नंबर एक मोबाइल निर्माता था। परंतु बाद में इन्होंने नोकिया को छोड़ जोला निर्माण किया। सेल्फिश आॅपरेटिंग ( Sailfish ) पर आधारित यह फोन अब भारत आ चुका है और इस जोला (Jolla) का दीदार अब आप भी कर सकते हैं। 

ये फोन भी होते हैं बेंड

एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का नया संस्करण लाॅन्च हुआ नहीं कि उससे संबंधित बातें शूरू हो गई। कंपनी ने हाल में दो आईफोन को लाॅन्च किया है- आईफोन 6 (Apple iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (Apple iPhone 6 Plus)। हाल में एक वेबसाइट द्वारा यह दिखाया गया कि आईफोन के ये नए संस्करण बेंड होते हैं। अर्थात थोड़े मुड़ जाते हैं। इस खबर ने काफी तहलका मचा दिया। महंगा फोन, स्टलिश लुक और क्वालिटी का भरोसा दिलाने वाले इन फोन के साथ लोगों को ऐसी उम्मीदें नहीं थी। परंतु यह बात भी सच है कि भले आईफोन 6 को बेंड होने की चर्चा ज्यादा हो लेकिन इससे पहले भी कई फोन हैं जिनमें बेंड होने की शिकायत की जा चुकी है। नीचे ऐसे कुछ ऐसे ही फोन हैं। आईफोन 5एस (iPhone 5s) कई जगहों पर आईफोन 5एस को लेकर उपभोक्ताओं ने यह शिकायत की है कि उनका फोन बेंड हो गया है। आईफोन में साधरणतः मैटल बोडी होती है और पीछे पाॅकेट में रखने के दौरान यह फोन अक्सर थोड़े बेंड हो जाते हैं। और बड़ा हुआ एप्पल, आईफोन 6 और आईफोन 6प्लस लाॅन्च आईफोन 5  (iPhone 5) एप्पल के एक अन्य डिवाइस आईपफोन में 5 में भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है। आईपफोन 5 की

चैंपियन टचस्क्रीन फोन मात्र 1,799 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी चैपिंयन (Champion) ने महत्वपूर्ण फीचर के साथ कम कीमत का टचस्क्रीन फोन (Touchscreen Phone) सीरीज में ‘अपना फोन’ एसक्यू35 (Apna Phone SQ35) लाॅन्च किया है। इस फोन की कीमत मात्र 1,799 रुपए है।  इसकी खासियत है कि इतने कम कीमत का होने के बावजूद यह उपभोक्ताओं को लोकप्रिय सोशल मीडिया (Social Media) जैसे फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (whatsapp) और ट्विटर (Twitter) का आनंद देने में सक्षम है। चैंपियन कंप्यूटर्स के डायरेक्टर कपिल वाधवा ने कहा, कि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत का शानदार फीचर से लैस स्मार्टफोन लेकर आए हैं ‘अपना फोन’ एसक्यू35। जो कि सभी रिटेल स्टोर्स (Retail Store) और लोकप्रिय ई-काॅमर्स (E-Commerce) साइट पर उपलब्ध होगा।   ‘अपना फोन’ एसक्यू35 में 3.5 इंच का डिसप्ले है तथा डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं अन्य फीचर के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और गेम उपलब्ध हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

होमरन बैटल2: टक्कर आर या पार की।

बेसबाॅल गेम आपने खेला है या नहीं, यहां हम यह पता करने नहीं आए हैं। लेकिन जब भी टीवी पर आपको बेसबाॅल देखने को मिलता है तो ऐसा लगता है कि अभी ग्राउंड में उतर जाएं तो हरेक गेंद बाउंड्री से बाहर ही भेज दें।  परंतु बाहर से बैठकर जितना आसान यह लगता है क्या वास्तव में उतना आसान है। आप चाहें तो पहले मोबाइल पर ही अपने आप को आजमा सकते हैं। होमरन बैटल2 (Homerun Battle 2) आपको देगा ऐसा मौका जहां आप बेसबाॅल खेल में न सिर्फ अपनी ताकत आंक सकते हैं बल्कि दूसरों को चुनौती भी दे सकते हैं। होमरन बैटल2 (Homerun Battle 2) गेम में दो भाग हैं- सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर। सिंगल प्लेयर में जहां आप लगातार वार कर सकते हैं वहीं मल्टीप्लेयर में आपसे लोहा लेने के लिए कई दिग्गज मौजूद होंगे। गेम खेलने का तरीका आसान है।  आपको बस स्क्रीन पर स्वाइप कर शाॅट लगाना है। हालांकि शाॅट लगाने के दौरान समय का ध्यान रखना जरूरी है। सही समय पर आप शाॅट खेलते हैं तभी गेंद बल्ले से टकराएगी अन्यथा स्ट्राइक हो जाएगा।  सटीक समय पर लगाया गया शाॅट आपको बेहतर प्वाइंट बनाने में मदद भी करेगा। गेम खेलनेे से पहले आपको

First Look: एक झलक सोनी एक्सपीरिया जेड3 की

आज सोनी ने एक्सपीरिया जेड 3 माॅडल को भारतीय बाजार में उतार है। एक्सपीरिया जेड 3 काला, सफेद और काॅपर सहित तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। हमारे पास काॅपर रंग का यह फोन उपलब्ध है। इन फोटोग्राफ के माध्यम से आप इस फोन का दीदार कर सकते हैं।

आइडिया फोन के साथ पाएं 3जी डाटा

भारत की प्रचलित मोबाइल आॅपरेटर कंपनी आइडिया (idea) समय-समय पर स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराती रही है। इस बार भी कंपनी उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास लेकर आई है।  कंपनी द्वारा स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार में दो स्मार्टफोन मैग्ना (idea magna) और मैग्ना एल (idea magna) लाॅन्च किए गए हैं। जिनकी खासियत उनके साथ उपलब्ध होने वाला 16 जीबी 3जी डाटा (3G Data) है। जो कि उपभोक्ताओं को केवल 261 रुपए में प्राप्त होगा।  दोनों ही फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android Kitkat) पर आधारित है तथा 3जी नेटवर्क की सुविधा से लैस हैं।  यह उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गए हैं जो कि कम कीमत में स्टाइलिश व आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोन का उपयोग अपने कार्यो के लिए करना चाहते हैं।  आइडिया मैग्ना एल में 4.5 इंच का डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश (flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीजीए फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।  फोन में जी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए

Mobile Review: एलजी जी3

हर किसी को मालूम था कि आज एलजी जी 3 लाॅन्च करने वाला है। फिर भी उत्सुकता कम नहीं हो रही थी। लोग टकटकी लगाए देख रहे थे। और.. आखिरकार वह पल आ ही गया जब चमचमाते हुए एलजी जी3 को हाथ में लिए उससे भी कहीं ज्यादा चमकता हुआ सितारा फोन को लाॅन्च कर करने आए आया।  वह सितारा कोई और नहीं बल्कि बाॅलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन थे। उस वक्त तो लोगों की नजरें फोन से ज्यादा अमिताभ पर लगी थीं। परंतु जब इस फोन की खासियतों के बारे में अमिताभ बच्चन ने बताना शुरू किया तो ऐसा लगा वास्तव में यह एक अद्भुत फोन है।  उस भीड़ में हम भी शामिल थे और जब हमारे पास यह फोन आया तो परीक्षण के दौरान हमने इसी बात को जांचने की कोशिश की कि क्या यह फोन वास्तव में इतना शानदार है या फिर अमिताभ की चमक के साथ ज्यादा चमकदार दिखाई दे रहा था।  क्यों खरीदें क्वाड एचडी डिसप्ले और एडवांस प्रोसेसर के साथ परफाॅर्मेंस के मामले में फोन शानदार है। उपयोग में आसान है और बिल्ट क्वालिटी भी बेहतर है। वहीं इसमें 4जी सपोर्ट भी है। क्यों न खरीदें नहीं खरीदने का सबसे बड़ा कारण फोन का महंगा होना ही हो सकता है। इसके अलावा लगभग आध

कार्बन बजट फोन टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा

स्मार्टफोन बाजार में बजट फोन (Budget Phone) की भरमार होने लगी है और अब इसी श्रेणी में कार्बन मोबाइल्स (Karbonn Mobiles) ने भी फोन लाॅन्च किया है।  टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा (Titanium s5 ultra) नाम से लाॅन्च किया गया यह फोन केवल आॅनलाइन साइट ईबे (Ebay.com) पर ही उपलब्ध् होगा। जहां इसकी कीमत 6,999 रुपए है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है।  टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Quadcore mediatek processor) पर कार्य करता है।  फोन में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा दी गई है। वहीं फोन में उपलब्ध 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।  फोन में 1 जीबी रैम तथा 4जीबी इंबिल्ट के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा में जीपीआरएस, एज, 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ

सोनी एक्सपीरिया जेड3 लाॅन्च, कीमत- 51,990

विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी (Sony) ने उपभोक्ताओं के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार सोनी एक्सपीरिया जेड 3 (Sony Xperia Z3) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।  इसी के साथ कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया जेड 3 काॅम्पेक्ट (Xperia Z3 Compact) भी भारतीय बाजार में उतारा है।  सोनी एक्सपीरिया जेड 3 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD) है जो कि पूरी तरह पानी व धूल अवरोधक है। साथ ही इसमें आॅटो फोकस (Auto Focus) की सुविधा के साथ 20.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है और वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित जेड 3 स्नैपड्रैगन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है। फोन में 3100 एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 16 घंटे का टाॅकटाइम तथा 920 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में सोनी जेड 3 की कीमत 51,990 रुपए है।  वहीं कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया जेड 3 काॅम्

जोला आया भारत

काफी समय से भारतीय बाजार में जोला (Jolla) स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए आखिरकार जोला लाॅन्च कर ही दिया। फिनलैंड में नोकिया (Nokia) के पूर्व कर्मचारियों द्वारा बनाया गया जोला स्मार्टफोन सेल्फिश आॅपरेटिंग सिस्टम ( Sailfish OS  ) पर आधारित है।  साथ ही यह फोन को केवल ई-काॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) से ही खरीदा जा सकता है। इस फोन का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए अलग अनुभव होगा। जोला स्मार्टफोन एंडराॅयड (Android) पर उपलब्ध आपके सभी एप्लिकेशन (Application) को सपोर्ट करने में सक्षम है।  फोन में 16 जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा 960x450 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का डिसप्ले है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning gorilla glass) से कोटेड है। 1.4 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर (Dualcore Processor) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है।  फोन में 1 जीबी रैम के साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। जोला स्मार्टफोन में आॅटो फोकस (Auto Focus) और फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा विडियो