वीकेडलीक (Wickedleak) ने वैमी सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए वैमी वन (Wammy One) लाॅन्च किया है। जो कि ट्रू आॅक्टाकोर मीडिया टेक प्रोसेसर (True Octacore mediatek Processor) पर आधारित है। वीकेडलीक वन में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं 8 जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। कम कीमत में वीकेडलीक टैबलेट लाॅन्च फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर है। वहीं 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा उपभोक्ता सेल्फी (Selfie) का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 9 घंटे का टाॅकटाइम तथा 11 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एज और 3जी उपलब्ध हैं। वीकेडलीक की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध वैमी वन की कीमत 7,990 रुपए है।